Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना, अडानी का मुद्दा भी उठाया, जानें क्या कहा

उद्धव ने कहा, 'राहुल गांधी ने अदानी पर जो सवाल पूछे, वो सही हैं। उसका जवाब कौन देगा। 8 साल में उनका मित्र दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी कैसे बना? उनकी सफलता की कहानी हमारे किसानों को भी बताएं, उनको भी फायदा होगा।'

Reported By : Sachin Chaudhary, Dinesh Mourya Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: April 23, 2023 22:37 IST
Uddhav Thackeray- India TV Hindi
Image Source : ANI उद्धव ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे ने जलगांव के पाचोरा की सभा में बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'सत्यपाल मालिक ने पुलवामा हमले पर बात की तो उनके पीछे सीबीआई लगाई। उन्होंने कहा था कि पुलवामा हमले के लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार है। अब अमित शाह ने कहा है कि सत्यपाल मलिक राज्यपाल थे तब क्यों नहीं बोले? मलिक ने कहा कि मैंने तब ये बात प्रधानमंत्री को कही थी, तब वो जिम कॉर्बेट में थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी से बात मत करो। अभी 2 दिन पहले ही जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला हुआ, 5 जवान शहीद हुए, लेकिन हमारे गृहमंत्री कर्नाटक चुनाव में व्यस्त थे।'

उद्धव ने अडानी मुद्दा भी उठाया

उद्धव ने कहा, 'राहुल गांधी ने अदानी पर जो सवाल पूछे, वो सही हैं। उसका जवाब कौन देगा। 8 साल में उनका मित्र दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी कैसे बना? उनकी सफलता की कहानी हमारे किसानों को भी बताएं, उनको भी फायदा होगा।' ठाकरे ने कहा, 'महाराष्ट्र बीजेपी स्पष्ट करे कि क्या बीजेपी शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाली है क्या? और लड़ेंगे तो सिर्फ 48 सीटें उन्हें देंगे क्या? और 48 सीटों वालों का नेतृत्व आपको मान्य है क्या?'

अपनी मशाल से इनका सिंहासन जला देंगें: ठाकरे

उद्धव ने कहा, 'पाकिस्तान को अगर पूछेंगे कि शिवसेना किसकी है तो वो भी कहेंगे...लेकिन हमारे यहां चुनाव आयोग को मोतियाबिंद हो गया है। उनको नहीं दिखेगा। ये छत्रपति शिवाजी का महाराष्ट्र है। पूरा राज्य देख रहा है। कुछ लोग कह रहे थे कि सभा में घुसेंगे, ऐसे सभी को बिल से निकालकर सियासत में धूल चटाएंगे। जैसे इन लोगों ( शिंदे सेना) को घोड़े पर चढ़ाया था, उसी तरह आज इनको नीचे उतारने का वक्त आ गया है। जिन लोगों ने भगवा को कलंक लगाया है, उसे तो हटाएंगे ही लेकिन अब इनको गाड़ना भी है। ये सरकार मतलब संकट है। अपनी मशाल से इनका सिंहासन जला देंगे।'

उद्धव ने ये भी कहा, 'जब मैं आ रहा था तो लोग कह रहे थे कि देखो-देखो कौन आया। गद्दारों का बाप आया। मैंने कहा प्लीज ऐसा मत कहो। गद्दार मेरे नहीं हो सकते हैं। मां पर हमला करने वाले गद्दार हमारे नहीं हो सकते हैं। कुछ लोग बाप बदल देते हैं, कुछ लोग बाप चुरा भी लेते हैं। ये खटमल हैं, इनको मारने के लिए तोप की जरूरत नहीं है। एक उंगली से इन्हें मार सकते हैं। शिवसेना नाम चुरा लिया, धनुष बाण ले लिया, अब मेरा बाप चुराना चाहते हैं। लाखों लोग मेरे साथ हैं। हिम्मत है तो आकर दिखाओ।' 

ये भी पढ़ें: 

कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की मौत, वन अधिकारी का बयान भी सामने आया 

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता क्या अभी तक बसपा की सदस्य हैं? सामने आई ये बात 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement