Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी के प्रयागराज में 35 गायों की मौत से हड़कंप, ग्रामीणों का आरोप-चारा-पानी नहीं मिलने से मरी

यूपी के प्रयागराज में 35 गायों की मौत से हड़कंप, ग्रामीणों का आरोप-चारा-पानी नहीं मिलने से मरी

लोगों के मुताबिक़ गौशाला में गायों के रखरखाव और खाने पीने को लेकर उचित इंतज़ाम नहीं थे। मामले की जानकारी मिलने पर डीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने शुरुआती जांच में आकाशीय बिजली गिरने से गायों की मौत की बात कही।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 12, 2019 10:09 am IST, Updated : Jul 12, 2019 10:09 am IST
यूपी के प्रयागराज में 35 गायों की मौत से हड़कंप, ग्रामीणों का आरोप-चारा-पानी नहीं मिलने से मरी- India TV Hindi
यूपी के प्रयागराज में 35 गायों की मौत से हड़कंप, ग्रामीणों का आरोप-चारा-पानी नहीं मिलने से मरी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से 35 गायों की मौत की हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है। मामला प्रयागराज में बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी गांव में बनी एक अस्थाई गौशाला का है। स्थानीय लोगों ने गौशाला संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

Related Stories

लोगों के मुताबिक़ गौशाला में गायों के रखरखाव और खाने पीने को लेकर उचित इंतज़ाम नहीं थे। मामले की जानकारी मिलने पर डीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने शुरुआती जांच में आकाशीय बिजली गिरने से गायों की मौत की बात कही।

वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो जब से गौशाला बनी है वहां उन्हें रखने के कोई उचित इंतज़ाम नहीं थे। लोगों के मुताबिक़ ग्राम प्रधान ने तालाब को गौशाला में बदला था। पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण गौशाला में पानी भरने और गंदगी के कारण 35 गायों की मौत हो गई।

कांदी गांव के लोगों ने कहा कि पिछले तीन दिनों में 50-60 गायें मरी हैं। यहां पिछली रात कोई बिजली नहीं गिरी और इन जीवों की मौत बिना भोजन और पानी मिलने से हुई। ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बिजली गिरती तो यहां के लोगों को पता नहीं चलता? अगर बिजली गिरती तो पानी में सारे जानवर मर गए होते। 

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement