Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. कश्मीर के पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश, सेना ने मार गिराए दो आतंकी, चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

कश्मीर के पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश, सेना ने मार गिराए दो आतंकी, चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

आतंकियों के घुसपैठ की खबर मिलते ही भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया। पुंछ सेक्टर के एलओसी के पास आतंकी गतिविधि दिखने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jan 31, 2025 07:10 am IST, Updated : Jan 31, 2025 11:37 am IST
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO-PTI सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। लाइन ऑफ कंट्रोल के पास संदिग्ध गतिविधि दिखने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने फायरिंग की और फिर दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं। सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। आतंकी गतिविधि दिखने के बाद इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

पहले मारे गए 2 आतंकी

इससे पहले कश्मीर के पुंछ सेक्टर में ही सुरक्षाबलों ने घुसपैठ को नाकाम कर 2 आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी पुंछ के खारी करमारा इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। तभी सेना ने मोर्चा संभाल लिया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

ऊंचाई वाले इलाकों से आए आतंकी

आतंकी घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे समय में हुई है जब खुफिया सूचनाओं के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बल जम्मू के डोडा और कठुआ में तलाशी अभियान चला रहे हैं, क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि आतंकवादी ऊंचाई वाले इलाकों से इन इलाकों में आ गए हैं।

हर मोर्चे पर तैनात हैं सेना के जवान

आंतकी घुसपैठ का घटनाक्रम पिछले साल जम्मू के पुंछ और राजौरी जिलों में आतंकवादी गतिविधियों बाद सामने आई है। भारतीय सेना के जवान हर मोर्चे पर तैनात हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। जम्मू और कश्मीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement