Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर में हों विधानसभा चुनाव, गुलाम नबी आजाद ने की अपील

लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर में हों विधानसभा चुनाव, गुलाम नबी आजाद ने की अपील

डीपीएपी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव कराए जाएं। केंद्र शासित प्रदेश के लोग और लंबा इंतजार नहीं कर सकते।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Mar 09, 2024 21:11 IST, Updated : Mar 09, 2024 21:11 IST
Ghulam Nabi Azad- India TV Hindi
Image Source : PTI डीपीएपी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा का चुनाव कराया जाना चाहिए क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश के लोग और लंबा इंतजार नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए। दक्षिण कश्मीर के अंनतनाग जिले के छत्तरगुल में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्राकारों से बातचीत में आजाद ने कहा, ‘‘हम सालों से विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।"

"अब और इंतजार नहीं कर सकते"

आजाद ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि संसदीय चुनाव के तुरंत बाद (विधानसभा) चुनाव होंगे। मेरा मानना है कि जम्मू-कश्मीर के लोग अब और इंतजार नहीं कर सकते हैं। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने हालांकि, स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का इलाके का आगामी दौरा ‘नियमित’ प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्यों का दौरा करना निर्वाचन आयोग का काम है। यह पहली बार नहीं है कि वे यहां आ रहे हैं। किसी राज्य में निर्वाचन आयोग महीनों पहले से ही चुनाव की तैयारी शुरू कर देता है। यह नियमित कवायद है।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आशा जताई कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। 

उमर अब्दुल्ला पर भी किया हमला

बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पर टिप्पणी की थी। आजाद ने हाल में कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अंधेरा होने के बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलते हैं। इसपर फारूक के बेटे उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी थी। उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को श्रीनगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘‘मुझे नहीं पता कि गुलाम नबी आजाद ने किस प्रभाव में आकर फारूक अब्दुल्ला पर निशाना साधा।’’ 

आज आजाद ने इस बयान के लिए उमर पर कटाक्ष किया। आजाद ने कहा कि जो लोग एक साथ कई महीनों तक छुट्टियों पर जाते हैं, उन्हें उनसे सवाल नहीं करना चाहिए। ‘गुपकर’ गठबंधन में फूट को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा कि यह गठबंधन के घटक दलों की समस्या है और मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है।’’ 

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement