क्या आप भी बरसाती मौसम में ऑफिस जाते समय भीग जाते हैं और फिर दिन भर गीले कपड़े पहने रहते हैं? अगर हां, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिन भर गीले कपड़े पहने रहने की वजह से आपकी तबीयत खराब हो सकती है। आपको न केवल गीले कपड़ों को जल्दी सुखाने के तरीके के बारे में बल्कि बरसाती मौसम के दौरान कुछ ध्यान रखने वाली बातों के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
कपड़े सुखाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
बारिश के मौसम में आपको लूज फिटिंग और ब्रीदेबल फैब्रिक वाले कपड़े पहनने चाहिए। इस तरह के कपड़े गीले होने के बाद जल्दी सूख जाते हैं। इसके अलावा कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए आपको इन्हें किनारे से निचोड़ लेना है। कपड़ों को सुखाने के लिए आप नैपकिन या फिर पेपर टॉवल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नैपकिन पानी को सोखने में कारगर साबित हो सकता है।
गौर करने वाली बात
अगर बारिश में आपके कपड़े गीले हो जाएं, तो आपको खुली हवा में चलते-फिरते रहना चाहिए जिससे आपके कपड़े सूखने लग जाएं। अगर आप चाहें तो थोड़ी देर के लिए पंखे के नीचे भी खड़े हो सकते हैं। इसके अलावा आपको बरसाती मौसम में अपने बैग में एक जोड़ी एक्स्ट्रा कपड़े भी रखने चाहिए जिससे जरूरत के समय आप गीले कपड़ों को उतारकर बदल सकते हैं।
यूज कर सकते हैं ड्रायर
आपके ऑफिस के वॉशरूम में हैंड ड्रायर है, तो आप कपड़ों के किनारों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपको गीले कपड़ों को सुखाने के लिए वेंटिलेशन वाली जगह पर रहने की कोशिश करनी चाहिए। बीमार पड़ने से बचने के लिए आपको गीले मोजे, स्कार्फ और जैकेट जैसे कपड़ों को रिमूव कर देना चाहिए।