
पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से लिया है। देर रात भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना ने बड़ी सफलता के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, ये नाम खुद प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है। आइये जानते हैं क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर' का मतलब और क्यों इस एयर स्ट्राइक को 'Operation Sindoor' नाम दिया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर नाम क्यों रखा?
दरअसल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दहशतगर्दों ने महिलाओं की आंखों से सामने उनका सुहाग और सिंदूर उजाड़ दिया। जिस पति की हिफाजत और लंबी उम्र के लिए महिलाएं सिंदूर लगाती है आतंकियों ने उन्हीं को निशाना बनाया। पहलगाम हमला महिलाओं के सिंदूर पर हुआ हमला था, जिसका बदला अब ऑपरेशन सिंदूर से लिया गया है। आतंकियों ने 26 मासूमों के सिंदूर से खूनी खेल खेला और वही सिंदूर अब उनकी मौत का कारण बन गया।
सिंदूर का भारतीय संस्कृति में महत्व
भारतीय संस्कृति में सिंदूर (Vermilion) का विशेष महत्व है। सिंदूर को सुहाग की निशानी माना जाता है। हिंदू संस्कृति में शादी के दौरान पति अपनी अर्धांगिनी की मांग में सिंदूर भरता है, जिसके बाद महिलाएं सिंदूर लगाना शुरू करती हैं। महिलाएं सुहाग की सलामती के लिए सिंदूर लगाती है। जब तक पति जीवित रहता है सिंदूर लगाया जाता है। यह पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना का प्रतीक माना जाता है। सिंदूर में मौजूद लाल रंग रक्त की तरह लाल होता है, जो जीवन शक्ति का प्रतीक है।
पूजा-पाठ में सिंदूर का महत्व
पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों में भी सिंदूर का उपयोग किया जाता है। देवी-देवताओं की मूर्तियों पर भी सिंदूर चढ़ाया और लगाया जाता है। देवियों पर सिंदूर जरूर चढ़ाया जाता है। माना जाता है कि सिंदूर लगाने से माथा शांत रहता है और ध्यान केंद्रित होता है।