Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. जनवरी में मनी प्लांट में जरूर डाल दें ये चीज, लहलहाने लगेंगे पत्ते, तेजी से बढ़ने लगेगा पौधा

जनवरी में मनी प्लांट में जरूर डाल दें ये चीज, लहलहाने लगेंगे पत्ते, तेजी से बढ़ने लगेगा पौधा

Money Plant Growth In January: सर्दियों में मनी प्लांट की ग्रोथ रुक जाती है। लेकिन जनवरी आखिर और फरवरी में जब अच्छी धूप खिलने लगती है तो पौधा तेजी से बढ़ने करने लगता है। मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ और नई हरी पत्तियों के लिए ये एक चीज जरूर डाल दें।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 22, 2025 01:38 pm IST, Updated : Jan 22, 2025 01:38 pm IST
मनी प्लांट को हरा कैसे बनाएं- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL मनी प्लांट को हरा कैसे बनाएं

सर्दियों में मनी प्लांट की ग्रोथ रुक जाती है। ठंड और कोहरे के कारण पत्ते पीले पड़ने लगते हैं। कई बार ज्यादा पानी देने और धूप न मिलने के कारण भी पौधा सूखने लगता है। हालांकि जनवरी का महीना मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है। इस महीने में मनी प्लांट की हल्की देखभाल करने से ही पौधा अच्छी ग्रोथ करने लगता है। मनी प्लांट की नई और एकदम हरी पत्तियां निकलने लगती हैं। हालांकि आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। जानिए मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए गमले में क्या डालना चाहिए?

ठंड के दिनों में ज्यादातर पौधों की ग्रोथ रुक जाती है। इन दिनों किसी भी प्लांट में ज्यादा पानी या फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं होती। लेकिन जैसे ही जनवरी और फरवरी के मौसम में अच्छी धूप खिलने लगती है। पौधे रफ्तार के साथ बढ़ने लगते हैं। ऐसे में अगर मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ रही है तो आप उसमें कुछ दाने खाद यानि DAP या यूरिया के डाल दें। इससे पौधा बहुत तेजी से ग्रो करेगा। हालांकि आपको सिर्फ 3-4 दाने ही और खाद में मिलाकर डालने हैं। 

मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए क्या डालें?

इसके अलावा मनी प्लांट में नेचुरल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें। इसके लिए हफ्ते में 1 बार चाय की पत्ती का पानी डालें। आप चाहें तो कभी कॉफी का पानी भी डाल सकते हैं। इससे पौधा अच्छी ग्रोथ लेने लगेगा। मनी प्लांट के पौधे की पत्तियों को अच्छी तरह सावर दें। इससे पत्तों में चमक आने लगेगी। पौधे को अच्छी धूप में कुछ देर के लिए रखें और मिट्टी सूखने पर ही हल्का पानी डालें। ज्यादा पानी देने से पौधे की जड़ें गलने लगती हैं। इससे पौधा मर जाता है। 

मनी प्लांट में कौन सी खाद डालें

मनी प्लांट के लिए कोकोपिट खाद को ज्यादा अच्छा माना जाता है। इसके अलावा आप किसी भी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। खाद लगाते वक्त पौधे के गमले की मिट्टी की गुड़ाई जरूर कर लें। खाद लगाने के बाद अगले दिन पानी का छिड़काव करें। इससे आपके घर के पौधे हमेशा गरेभरे बने रहेंगे।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement