दिल्ली के लोगों की अस्थि पंजर हो रही है बहुत कमजोर, जानें एक्सपर्ट की राय
हेल्थ | 15 Oct 2018, 3:50 PMदिल्ली में बोन डेनसिटोमीटर की जांच के आंकड़ों पता चला है कि 60 प्रतिशत से अधिक लोग गठिया चपेट में आने के करीब हैं, और 20 प्रतिशत लोग गठिया के किसी न किसी प्रकार से पीड़ित हैं। उनमें से कइयों के लिए आने वाले दिनों में घुटने बदलवाने की नौबत आने वाली है।