Friday, May 10, 2024
Advertisement

Heatwave alert: लू और डिहाइड्रेशन के न हो शिकार, रोज खाली पेट खाएं 90% पानी से भरपूर ये फूड

Heatwave alert: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले दिनों में तेज गर्मी पड़ेगी, ऐसे में लू से बचने के उपायों के बारे में जान लें। जिसमें कि ये पानी से भरपूर फूड फायदेमंद है।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari
Published on: April 11, 2023 7:38 IST
Heatwave alert eat cucumber- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Heatwave alert eat cucumber

Heatwave alert: मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में पारा तेजी से बढ़ने वाला है। बात सिर्फ दिल्ली की करें (Weather In Delhi) तो, यहां तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में मौसम के इस सितम को देखते हुए आपको अपने शरीर को गर्मी से बचाने के लिए तैयार कर लेना चाहिए और इसी काम में कारगर है खीरा। जी हां, गर्मियों में सुबह खाली पेट खीरा (subah khali pet kheera khane ke fayde) खाना आपको पानी की कमी और लू लगने से बचा सकता है। कैसे, जानते हैं लू (Heat Stroke) बचने के इस कारगर उपाय के बारे में।

गर्मियों में सुबह खाली पेट खाएं खीरा-Cucumber at empty stomach to prevent heatstroke

लू लगने से बचने का सीधा उपाय ये है कि आप अपने शरीर का तापमान सही रखें। साथ ही किसी भी हाल में आपके अंदर पानी की कमी नहीं होनी चाहिए नहीं तो आप लू और ड्रिहाइड्रेशन के आसान शिकार हो सकते हैं। खीरा जो कि 90 प्रतिशत तक पानी से भरपूर है इन दोनों की कामों को करने में मददगार है। 

गर्मी आते ही बढ़ गया है मच्छरों का प्रकोप, बचाव के लिए अपनाएं ये 4 सबसे सस्ते देसी उपाय

cucumber_benefits

Image Source : FREEPIK
cucumber_benefits

सुबह खाली पेट खीरा खाने के फायदे-Cucumber benefits at empty stomach

1. डिहाइड्रेशन से बचा सकता है खीरा-Is cucumber good for dehydration

सुबह खाली पेट खीरा खाना के फायदे में सबसे बड़ा फायदा ये है कि खीरा खाना आपके शरीर में पानी की मात्रा बढ़ाता है और इससे आप डिहाइड्रेशन से बच सकते हैं। ये आपके शरीर में दिनभर पानी की पर्याप्त मात्रा और संतुलन को कायम रखता है। 

2. पेट ठंडा रखता है खीरा-Cucumber for stomach heat

पेट ठंडा रखने के लिए खीरा खाना कई प्रकार से फायदेमंद है। दरअसल, ये पेट में पित्त को शांत करता है और इसकी गर्मी को ठंडा करता है। इस तरह ये दिन भर आपके पाचन तंत्र के साथ शरीर में ठंडक बनाए रखता है जिससे आप गर्मी में मतली, गैस और बदहजमी से बच सकते हैं। 

टाइम पास करने वाली मूंगफली पुरुषों के लिए है स्टैमिना बूस्टर, इन 3 तरीकों से करें सेवन

3. गर्मी बढ़ने के साथ तापमान बैलेंस करने में मददगार-Cucumber temperature tolerance

गर्मी बढ़ने के साथ आपको रोजाना 1 से 2 खीरा खाना चाहिए। ये शरीर में तापमान को बैलेंस करने में मदद करता है जिससे आप गर्म हवाओं के असर को कम कर सकते हैं। इस तरह ये लू से बचाता है। तो, गर्मी बढ़ रही है। रोजाना सुबह खाली पेट खीरा खाना शुरू कर दें।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement