Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. बिना भूने और उबाले ऐसे बनाएं बैंगन का भर्ता, उंगलियां चाटते रह जाएंगे घर वाले, जानिए आसान रेसिपी

बिना भूने और उबाले ऐसे बनाएं बैंगन का भर्ता, उंगलियां चाटते रह जाएंगे घर वाले, जानिए आसान रेसिपी

Baingan Ka Bharta Recipe Without Roast: पराठे या दाल चावल के साथ बैंगन का भर्ता खाने में टेस्टी लगता है। आज हम आपको बिना भूने और बिना उबाले बैंगन का भर्ता बनाना बता रहे हैं। एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Apr 17, 2025 09:59 am IST, Updated : Apr 17, 2025 09:59 am IST
बैंगन का भर्ता रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK बैंगन का भर्ता रेसिपी

बैंगन का भर्ता लोगों को काफी पसंद होता है। अरहर की दाल के साथ बैंगन का भर्ता खाने में टेस्टी लगता है। परांठे, रोटी या चावल के साथ बैंगन का भर्ता बनाकर खाएं। ज्यादातर लोग बैंगन को भूनकर भर्ता बनाते हैं। लेकिन कुछ लोग बैंगन में कीड़ा होने के डर से उबालकर भर्ता बनाते हैं, उबले बैंगन का भर्ता ज्यादा टेस्टी नहीं लगता है। ऐसे में आज हम आपको बिना भूने और बिना उबाले बैंगन का भर्ता बनाना बता रहे हैं। इस रेसिपी से आपका समय भी बचेगा और बैंगन भूनने से खराब हो रहे बर्नर भी सेफ बचे रहेंगे। स्वाद में ये बैंगन का भर्ता बहुत ही टेस्टी लगता है। जानिए बैंगन का भर्ता बनाने की आसान रेसिपी।

बिना भूने बैंगन का भर्ता बनाने की रेसिपी

पहला स्टेप- बैंगन का भर्ता बनाने के लिए आपको एक बड़ा भर्ता वाला बैंगन लेना है। बैंगन खरीदते वक्त ध्यान दें कि बैंगन हल्का हो और ऊपर से कहीं कोई छेद या मुड़ा न हो। ऐसा बैंगन कम बीज वाला और बिना कीड़े वाला होता है।

दूसरा स्टेप- बैंगन के भर्ता में डालने के लिए 2 बड़े प्याज बारीक चॉप कर लें। करीब 5-6 कली लहसुन की कूट लें। बैंगन में टमाटर ज्यादा पड़ता है। इसके लिए 3-4 बड़े टमाटर बारीक काट लें। 2 हरी मिर्च और थोड़ा हरा धनिया काट लें।

तीसरा स्टेप- अब बैंगन को धोकर छिलका हटा लें और बैंगन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। बैंगन में बीज ज्यादा हों तो निकाल दें। अब कड़ाही में सरसों का तेल डालें। जब तेल गर्म हो जाए तो मेथी दाना, जीरा और हींग डालें।

चौथा स्टेप- अब इसमें बारीक कटा प्याज, लहसुन और हरी मिर्च डालकर भून लें। अब सूखे मसाले हल्दी, नमक, धनिया पाउडर और लाल मिर्च डाल दें। इसके बाद बारीक कटे टमाटर डाल दें। जब टमाटर हल्के गल जाएं तो इसमें बारीक कटा बैंगन डालकर ढ़क दें।

पांचवां स्टेप- बैंगन को गलने तक चलाते हुए पकाएं। जब बैंगन और टमाटर गल जाएं तो इन्हें अच्छी तरह से मैश कर दें। सारी चीजों को मिलाकर भर्ता के जैसे तैयार कर लें और हल्का भून लें। तैयार है बैंगन का भर्ता, ऊपर से हरा धनिया काटकर डालें। 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement