Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. ऐसे बनाएं आलू-प्याज की स्टफिंग वाले पराठे, इतने स्वादिष्ट कि बार-बार खाने के बाद भी नहीं भरेगा मन

ऐसे बनाएं आलू-प्याज की स्टफिंग वाले पराठे, इतने स्वादिष्ट कि बार-बार खाने के बाद भी नहीं भरेगा मन

Potato Onion Stuffed Parathas: आपको कम से कम एक बार इस तरीके से आलू और प्याज की स्टफिंग वाले पराठे बनाने चाहिए। आइए इस बेहद आसान रेसिपी के बारे में जानते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Oct 11, 2025 07:26 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 07:26 pm IST
आलू और प्याज की स्टफिंग वाले पराठे- India TV Hindi
Image Source : SANJEEV KAPOOR KHAZANA/YT आलू और प्याज की स्टफिंग वाले पराठे

अगर आप 2 लोगों के लिए आलू और प्याज के पराठे बनाना चाहते हैं, तो आपको 2 कप गेहूं का आटा, नमक, पानी, एक स्पून तेल, 3-4 मीडियम साइज्ड बॉइल्ड आलू, एक बारीक कटा हुआ प्याज, 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च, 2 स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया, हाफ स्पून कद्दूकस की हुई अदरक, हाफ स्पून लाल मिर्च पाउडर, हाफ स्पून गरम मसाला, नींबू का रस और अमचूर पाउडर की जरूरत पडे़गी।

पहला स्टेप- सबसे पहले आपको एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, थोड़ा सा नमक और तेल निकाल लेना है। अब आपको थोड़ा-थोड़ा पानी एड करते हुए आटे को अच्छी तरह से गूंथ लेना है।

दूसरा स्टेप- नरम-नरम आटे को लगभग 10 से 15 मिनट के लिए ढककर रख दीजिए। बॉइल्ड आलू को मैश कर लीजिए।

तीसरा स्टेप- आपको मैश्ड आलू में बारीक कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, अदरक, धनिया समेत सारे मसाले मिक्स करने हैं। आपकी स्टफिंग तैयार है।

चौथा स्टेप- आपको आटे की छोटी लोई बनानी है और फिर इन्हें बेल लेना है। इस लोई में तैयार की गई स्टफिंग को भर लीजिए।

पांचवां स्टेप- लोई को किनारों से मोड़ते हुए गोला बना लीजिए और फिर धीरे-धीरे इस तरह से बेल लीजिए कि स्टफिंग बाहर न निकले।

छठा स्टेप- अब आपको इस पराठे के दोनों साइड घी या फिर मक्खन लगाना है और इसे गोल्डन होने तक सेंकना है।

अब आप गर्मागर्म आलू-प्याज के पराठे का लुत्फ उठा सकते हैं। आलू और प्याज के पराठों को दही या फिर आम के अचार या फिर बटर के साथ सर्व किया जा सकता है। आप इस रेसिपी को नाश्ते में या फिर शाम के स्नैक्स में ट्राई करके देख सकते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को इस रेसिपी से प्यार हो जाएगा। स्टफ्ड पराठे खाने से पेट भी जल्दी भर जाता है।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement