Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल
  4. मध्य प्रदेश: बालाघाट में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, कई फरार

मध्य प्रदेश: बालाघाट में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, कई फरार

शनिवार को बालाघाट में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। हालांकि, उसके साथी भाग खड़े हुए।

Written by: IANS
Published : Nov 25, 2018 10:59 am IST, Updated : Nov 25, 2018 10:59 am IST
शनिवार को बालाघाट में...- India TV Hindi
Image Source : PTI शनिवार को बालाघाट में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। हालांकि, उसके साथी भाग खड़े हुए। (सांकेतिक तस्वीर)

भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बालाघाट में नक्सली गतिविधियां बढ़ने लगी है। यहां नक्सली पहले से ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में पुलिस भी पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रही है। शनिवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। हालांकि, उसके साथी भाग खड़े हुए। 

पुलिस मुख्यालय की ओर से शनिवार रात को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की नक्सली गतिविधियों को ध्यान में रखकर चुनाव के मद्देनजर बालाघाट और मंडला में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है ताकि नक्सली किसी घटना को अंजाम न दे पाएं और चुनावों में विघ्न उत्पन्न न हो।

जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर हट्टा थाना क्षेत्र के गोदरी गांव से 25 किलोमीटर दूर हॉक फोर्स का गश्ती दल पेट्रोलिंग कर रहा था। पेट्रोलिंग के दौरान महिला सहित चार वर्दीधारी नक्सली और तीन गैर वर्दीधारी नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी।

नक्सलियों को गोलीबारी का पुलिस ने जवाब दिया। लगभग 40 मिनट की मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने मौके से उसका शव बरामद कर लिया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। bhopal से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मध्य-प्रदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement