Monday, April 29, 2024
Advertisement

MP चुनाव: नरोत्तम मिश्रा के पास 21 तो पत्नी के पास 56 तोला सोना, लेकिन नहीं एक भी कार; जानिए कहां से होती है कमाई

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने चुनावी हलफनामे में कुल 6.84 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2018 के चुनाव में उन्होंने कुल 6.88 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई थी।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: October 30, 2023 18:09 IST
narottam mishra- India TV Hindi
Image Source : PTI नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया।

पिछले 5 साल में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की संपत्ति में कमी आई है। करोड़ों के मालिक गृह मंत्री के पास कोई भी वाहन नहीं है। बता दें कि मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को दतिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ उन्होंने अपनी संपत्ति का हलफनामा दिया है। गृह मंत्री के हलफनामे से कई जानकारियां सामने आई हैं। जानिए हलफनामे में क्या-क्या है।

कितनी घटी संपत्ति?

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने चुनावी हलफनामे में कुल 6.84 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। 2018 के चुनाव में उन्होंने कुल 6.88 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बताई थी। इस तरह बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में मामूली कमी हुई है। 2013 में मिश्रा के पास कुल 2.96 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।

कमाई-
शपथ पत्र में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि 2019-20 में उनकी कुल कमाई 13.8 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में कमी आई। 2020-21 में ये घटकर 8.08 लाख रुपये हो गई। 2021-22 में उनकी कमाई में फिर इजाफा हुआ और ये 11.74 लाख रुपये हो गई। वहीं, 2022-23 में मिश्रा की कमाई में दुगुने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 27.97 लाख रुपये हो गई। 2023-24 में इसमें फिर कमी हुई और ये 16.25 लाख रुपये ही रह गई। नरोत्तम मिश्रा की पत्नी गायत्री मिश्रा की कमाई 2019-20 में 8.8 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष 2020-21 में उनकी कमाई घटकर 5.8 लाख रुपये हो गई। हलफनामे के अनुसार, 2021-22 में गायत्री को एक भी रुपये की कमाई नहीं हुई। वहीं, 2022-23 में गृह मंत्री की पत्नी कमाई बढ़ी और ये 3.8 लाख रुपये हो गई। 2023-24 में गायत्री को एक बार फिर कोई कमाई नहीं हुई।

75 हजार रुपये कीमत की एक रिवॉल्वर भी
गृह मंत्री अपने पास एक रिवॉल्वर भी रखते हैं जिसकी कीमत उन्होंने 75 हजार रुपये बताई है। इस वक्त नरोत्तम मिश्रा के पास 50 हजार रुपये ही नकद हैं। उनकी पत्नी के पास नकदी के रूप में 25 हजार रुपये हैं। मिश्रा के बैंक खाता एसबीआई डबरा में 16 लाख रुपये और एसबीआई भोपाल में 71 लाख रुपये जमा हैं। पत्नी के खाते में 77,000 रुपये जमा हैं। परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खाते में करीब 45 हजार रुपये जमा हैं।

गृह मंत्री के पास 21, पत्नी के पास 56 तोला सोना
वह अपने पास 11.4 लाख रुपये मूल्य का 21 तोला सोना रखे हुए हैं। वहीं, पत्नी गायत्री के पास 56 तोला सोना जिसकी कीमत 38 लाख रुपये है। गृह मंत्री ने किसानी से होने वाली कमाई को अपनी आय का जरिया बताया है। वहीं, उनकी पत्नी गृहणी हैं। नरोत्तम मिश्रा ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास कोई भी वाहन नहीं है।

1.40 करोड़ रुपये की कुल चल संपत्ति
गृह मंत्री के पास कुल 1.40 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उनके नाम पर डबरा में एक मकान है। वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर भोपाल की अरेरा कॉलोनी में एक मकान है। इसके साथ ही उनके पास चार जगह खेती की जमीन भी है। इनमें से दो उन्हें विरासत में मिली हैं। नरोत्तम मिश्रा ने  5.43 करोड़ रुपये की खेत, मकान जैसी अचल संपत्ति अपने हलफनामे में बताई है।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement