कई बार सार्वजनिक जगहों से लोगों के जूते या चप्पल चोरी हो जाते हैं। ऐसे में लोग थोड़ा दुखी होते हैं लेकिन फिर घटना को भूल कर आगे बढ़ जाता हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने जूता चोरी के एक मामले को सुलझाया है। पुलिस ने धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी से चोरी हुए जूते को बरामद कर लिया है और इसे शिकायतकर्ता सरकारी शिक्षक को सौंप दिया है। इस अनोखे मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि चोरी चाहे छोटी हो या बड़ी, वह हर मामले में 'शिद्दत' से कार्रवाई करती है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुना जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी से बीते दिनों सरकारी टीचर राजेश कुमार शर्मा के जूते चोरी हो गए थे। इस घटना को लेकर शिक्षक ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 30 दिसंबर को शाम में जब हो मंदिर में दर्शन कर के बाहर आए तो उनके जूते गायब थे। शिक्षक ने शिकायत में कहा था कि तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरे) होते हुए भी श्रद्धा के केंद्र पर इस तरह की घटना से लोगों की भावना को ठेस पहुंचती है। उन्होंने पुलिस से निवेदन किया था कि उनके जूते ढूंढकर वापस दिलाए ताकि उनकी आस्था बनी रहे। शिक्षक ने बताया था कि उनके जूते 4 हजार रुपये के थे।
पुलिस ने कैसे सुलझाया मामला?
शिक्षक की शिकायत पर पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई की गई और जूते की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपी का पता लगाने का अभियान शुरू किया। इसके बाद आरोपी की पहचान गुना के बूढ़े बालाजी क्षेत्र में रहने वाले ओम प्रकाश सेनके रूप में की गई। उसने अपने पुराने जूते वहां छोड़ दिए थे और शिक्षक के जूते ले गया था। जब आरोपी को लगा की पुलिस को उसके बारे में पता लग गया है तो वह घर से बाहर चला गया। जब पुलिस आरोपी के घर पर पहुंची तो वहां उसकी पत्नी ने पुलिस को जूते सौंप दिए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है। रविवार की शाम को पुलिस ने शिक्षक को उनके जूते सौंप दिए हैं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- 'हम सबको समान अवसर दे रहे, मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर सबसे कम', उज्जैन में बोले सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के शाजापुर में रेल हादसा, पटरी से उतरकर दो हिस्सों में बंटी Goods Train, मची अफरा-तफरी