Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पुलिस ने सुलझा दिया 'जूतों की चोरी का केस', सरकारी शिक्षक को सौंपे उनके जूते, गुना से आया अनोखा मामला

पुलिस ने सुलझा दिया 'जूतों की चोरी का केस', सरकारी शिक्षक को सौंपे उनके जूते, गुना से आया अनोखा मामला

मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस ने 'जूतों की चोरी का एक केस सुलझा दिया है। पुलिस ने सरकारी शिक्षक के जूतों को बरामद कर के उन्हें सौंप दिया है। आइए जानते हैं इस अनोखे मामले के लिए।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 26, 2026 08:13 am IST, Updated : Jan 26, 2026 09:04 am IST
Madhya pradesh guna police shoe stolen case- India TV Hindi
Image Source : PEXELS/PTI सांकेतिक फोटो।

कई बार सार्वजनिक जगहों से लोगों के जूते या चप्पल चोरी हो जाते हैं। ऐसे में लोग थोड़ा दुखी होते हैं लेकिन फिर घटना को भूल कर आगे बढ़ जाता हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने जूता चोरी के एक मामले को सुलझाया है। पुलिस ने धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी से चोरी हुए जूते को बरामद कर लिया है और इसे शिकायतकर्ता सरकारी शिक्षक को सौंप दिया है। इस अनोखे मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि चोरी चाहे छोटी हो या बड़ी, वह हर मामले में 'शिद्दत' से कार्रवाई करती है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गुना जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हनुमान टेकरी से बीते दिनों सरकारी टीचर राजेश कुमार शर्मा के जूते चोरी हो गए थे। इस घटना को लेकर शिक्षक ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 30 दिसंबर को शाम में जब हो मंदिर में दर्शन कर के बाहर आए तो उनके जूते गायब थे। शिक्षक ने शिकायत में कहा था कि तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरे) होते हुए भी श्रद्धा के केंद्र पर इस तरह की घटना से लोगों की भावना को ठेस पहुंचती है। उन्होंने पुलिस से निवेदन किया था कि उनके जूते ढूंढकर वापस दिलाए ताकि उनकी आस्था बनी रहे। शिक्षक ने बताया था कि उनके जूते 4 हजार रुपये के थे।

पुलिस ने कैसे सुलझाया मामला?

शिक्षक की शिकायत पर पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई की गई और जूते की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपी का पता लगाने का अभियान शुरू किया। इसके बाद आरोपी की पहचान गुना के बूढ़े बालाजी क्षेत्र में रहने वाले ओम प्रकाश सेनके रूप में की गई। उसने अपने पुराने जूते वहां छोड़ दिए थे और शिक्षक के जूते ले गया था। जब आरोपी को लगा की पुलिस को उसके बारे में पता लग गया है तो वह घर से बाहर चला गया। जब पुलिस आरोपी के घर पर पहुंची तो वहां उसकी पत्नी ने पुलिस को जूते सौंप दिए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 303(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है। रविवार की शाम को पुलिस ने शिक्षक को उनके जूते सौंप दिए हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- 'हम सबको समान अवसर दे रहे, मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर सबसे कम', उज्जैन में बोले सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के शाजापुर में रेल हादसा, पटरी से उतरकर दो हिस्सों में बंटी Goods Train, मची अफरा-तफरी

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement