Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. BMC चुनाव के रिजल्ट की तस्वीर साफ होने में लग सकता है समय, महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने बताया कारण

BMC चुनाव के रिजल्ट की तस्वीर साफ होने में लग सकता है समय, महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने बताया कारण

BMC चुनाव के रिजल्ट को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा अपडेट दिया है। आयोग ने बताया है कि बीएमसी के सभी 227 वॉर्ड्स की काउंटिंग एक साथ शुरू नहीं होगी। आइए जानते हैं इसका कारण।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 14, 2026 10:02 am IST, Updated : Jan 14, 2026 10:21 am IST
BMC Election 2026 vote counting- India TV Hindi
Image Source : PTI BMC चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट। (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए चुनाव को लेकर प्रचार मंगलवार को थम गया है। इस चुनाव में मुख्य तौर पर सभी की नजर BMC के चुनाव पर टिकी हैं। भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति के सामने उद्धव और राज ठाकरे का गठबंधन खड़ा है। इस बीच अब महाराष्ट्र चुनाव आयोग द्वारा BMC चुनाव परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है। आयोग ने कहा है कि मतगणना के दौरान BMC की सभी 227 वॉर्ड्स की काउंटिंग एकसाथ शुरू नहीं होगी।

कैसे होगी मतगणना?

BMC चुनाव के बाद 16 जनवरी को होने वाली मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ी जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने बताया है कि बीएमसी चुनाव के मतगणना के दौरान सभी 227 वॉर्ड्स की काउंटिंग एकसाथ शुरू नहीं होगी। मतगणना फेज-वाइज की जाएगी यानी एक समय में सिर्फ 2 वॉर्ड्स की मतगणना की जाएगी। ये मतगणना खत्म होने के बाद अन्य 2 वॉर्ड्स की मतगणना शुरू होगी।

मतगणना के लिए 23 सेंटर्स बनाए गए

महाराष्ट्र चुनाव आयोग द्वारा BMC चुनाव की मतगणना के लिए कुल 23 सेंटर्स बनाए गए है। यानी एक समय में सिर्फ 46 वॉर्ड्स की गिनती होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, ऐसा करने से मतगणना की प्रक्रिया तेज़ी से होगी क्योंकि सारे मानव संसाधन का एक समय में सिर्फ दो वॉर्ड्स पर फोकस रहेगा।

नतीजों का ट्रेंड्स शुरू से नहीं मिल पाएगा

फेज-वाइज मतगणना का एक असर यह भी होगा की सभी 227 सीटों के नतीजों का ट्रेंड्स शुरू से नहीं मिल पाएगा यानी मतगणना शुरू होने के तुरंत बाद यह पता नहीं चल पाएगा की सभी 227 सीटों पर कौन सा दल आगे चल पाएगा। नतीजों की तस्वीर साफ होने में वक्त लगेगा।

महानगरपालिका चुनाव का शेड्यूल

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि राज्य में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत 29 महानगरपालिकाओं के लिए चुनाव का आयोजन एक ही चरण में 15 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, मतों की गिनती 16 जनवरी को की जाएगी। इन महानगरपालिकाओं में कुल 2,869 सीट के लिए वोटिंग होगी, जिनमें बीएमसी की 227 सीट भी शामिल हैं। चुनाव में 3.48 करोड़ से ज्यादा वोटर्स मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

ये भी पढ़ें- BMC Elections: वोटिंग 15 और रिजल्ट 16 जनवरी को, वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे कर लें चेक

'शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस को न करें वोट, लाडली बहन योजना में इन्होंने लगाया स्टे', नितेश राणे की वोटर्स से अपील

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement