Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1046 नए केस, 10 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1046 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,80,997 तक पहुंच गयी।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: November 12, 2020 20:12 IST
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1046 नए केस, 10 लोगों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1046 नए केस, 10 लोगों की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1046 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,80,997 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,065 हो गयी है। 

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में चार, विदिशा में दो और भोपाल, बैतूल, दमोह एवं शाजापुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 707 मौत इंदौर में हुई है, जबकि भोपाल में 495, उज्जैन में 98, सागर में 126, जबलपुर में 212 एवं ग्वालियर में 169 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 185 नए मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 156 , ग्वालियर में 93 और जबलपुर में 61 नए मामले सामने आये। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,80,997 संक्रमितों में से अब तक 1,69,260 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,672 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 692 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement