मुंबई की एक सोसाइटी में अब नॉनवेज खाने के मुद्दे पर मराठी वर्सेस गैर मराठी का विवाद सामने आया है। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने आरोप लगाया है कि मुंबई के गुजराती बहुल घाटकोपर इलाके में स्थित एक श्री शंभू दर्शन सोसायटी में रहने वाले मराठी परिवार को सिर्फ इसलिए अपमानित किया गया क्योंकि वह मांसाहार खाते हैं।
क्या है पूरा मामला?
एमएनएस ने दावा किया कि सोसायटी में रहने वाले राम रिंगे नाम के एक मराठी परिवार को सोसायटी में ही रहने वाले शाह नाम के एक शख्स ने कहा, 'तुम मराठी लोग गंदे हो.. मच्छी-मटन खाते हो।' इस सोसाइटी में सिर्फ 4 मराठी परिवार है जबकि अन्य सभी सदस्य गुजराती और मारवाड़ी है।
बीती रात MNS के कार्यकर्ता इस सोसाइटी में पहुंचे और उन्होंने सोसाइटी में रहने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि मराठी लोगों का अपमान नहीं सहन किया जाएगा। अगर महाराष्ट्र में रहना है, धंधा करना है तो मराठी लोगों का सम्मान करें। मराठी लोग क्या खाएंगे क्या नहीं, यह सोसायटी के लोग तय नहीं करेंगे। भले ही सोसाइटी में 4 मराठी परिवार हो लेकिन अगर मराठी लोगों को धमकी दी गई, परेशान किया गया तो सोसायटी के बाहर 4 हजार लोगों को खड़ा करेंगे।
MNS कामगार सेना के उपाध्यक्ष राज पार्टे ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी है। वीडियो में सोसायटी के लोग एमएनएस के कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं कि मांसाहार खाने पर कोई पाबंदी नहीं है।
यह भी पढ़ें-
बाल ठाकरे के AI भाषण पर भड़की BJP, कहा- आज वह जीवित होते तो ऐसे लोगों को लात से मारते
'हमने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है, लेकिन...', उद्धव ठाकरे ने बताया मुसलमानों ने क्यों किया उनका समर्थन