Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बाल ठाकरे के AI भाषण पर भड़की बीजेपी, कहा- आज वह जीवित होते तो ऐसे लोगों को लात से मारते

बाल ठाकरे के AI भाषण पर भड़की बीजेपी, कहा- आज वह जीवित होते तो ऐसे लोगों को लात से मारते

नासिक में शिवसेना की एक रैली में बाल ठाकरे जैसी जोरदार आवाज में करीब 13 मिनट के मराठी भाषा के भाषण की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयो, बहनो ओर माताओं’ के उद्बोधन के साथ हुई। पार्टी के अनुसार बाल ठाकरे आज होते तो ऐसा भाषण देते।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 17, 2025 07:14 am IST, Updated : Apr 17, 2025 07:14 am IST
bal thackeray- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बाल ठाकरे

नासिक: शिवसेना (UBT) ने बुधवार को शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे जैसी आवाज पैदा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया। बाल ठाकरे जैसी आवाज वाले भाषण में भाजपा और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पर हमला किया गया। बाल ठाकरे जैसी जोरदार आवाज में करीब 13 मिनट के मराठी भाषा के भाषण की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयों, बहनों और माताओं’ के उद्बोधन के साथ हुई। उत्तर महाराष्ट्र के नासिक में शिवसेना की एक रैली में भाषण सुनाया गया। पार्टी के अनुसार बाल ठाकरे आज होते तो ऐसा भाषण देते।

बीजेपी ने उद्धव ठाकरे पर बोला तीखा हमला

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे ‘बचकाना हरकत’ करार दिया। बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस विचारधारा के खिलाफ बाला साहेब ने पूरी ज़िंदगी लड़ाई लड़ी, आज उसी के साथ खड़े होकर उनकी आवाज का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आज बाला साहेब जीवित होते तो ऐसे लोगों को लात से मारते। उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट की आलोचना करते हुए कहा, ‘लानत है।’

'उद्धव की आवाज कोई नहीं सुनता, इसलिए...'

बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी आवाज कोई नहीं सुनता, इसलिए अपने विचार बालासाहेब ठाकरे की आवाज में सुनाने की बचकानी हरकत सिर्फ और सिर्फ उद्धव गुट जैसे दल ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “जिन बातों के लिए बाला साहेब ने अपना पूरा जीवन समर्पित किया, कम से कम उन्हीं के विरोध में उनका आवाज न इस्तेमाल किया जाए। उनके विचारों को डुबो दिया गया है। कम से कम उनके निधन के बाद तो उनकी आवाज का ऐसा दुरुपयोग मत कीजिए।'' (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

'हमने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है, लेकिन...', उद्धव ठाकरे ने बताया मुसलमानों ने क्यों किया उनका समर्थन

राज ठाकरे से मिलने उनके घर पहुंचे डिप्टी CM एकनाथ शिंदे, आगामी चुनाव में साथ आ सकती है शिवसेना और MNS

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement