Saturday, May 18, 2024
Advertisement

मुंबई में आज भी भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुम्बई केन्द्र के उप महानिदेशक के एस होसालिकर ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह साढ़े छह बजे के बीच बांद्रा और महालक्ष्मी इलाकों में क्रमश: 201 मिमी और 129 मिमी बारिश हुई।

Written by: Bhasha
Published on: July 16, 2020 13:28 IST
मुंबई में आज भी भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मुंबई में आज भी भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग

मुंबई: मुंबई में बुधवार को रातभर बारिश हुई, कुछ हिस्सों में तो मूसलाधार बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुम्बई केन्द्र के उप महानिदेशक के एस होसालिकर ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह साढ़े छह बजे के बीच बांद्रा और महालक्ष्मी इलाकों में क्रमश: 201 मिमी और 129 मिमी बारिश हुई। 

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सांताक्रूज मौसम केन्द्र में पिछले 24 घंटे में, बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 191.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि दक्षिण मुम्बई के कोलाबा मौसम केन्द्र में इसी दौरान 156.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

होसालिकर ने एक ट्वीट में कहा कि मुम्बई में रातभर बारिश हुई। कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी हुई। अधिकारी ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को भी मुम्बई में भारी बारिश होने की संभावना है।’’ तटीय रत्नागिरि जिले के हरणाई मौसम केन्द्र में पिछले 24 घंटे में 127.2 मिमी जबकि रत्नागिरि वेधशाला में इस दौरान 97.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ और उस्मानाबाद जिलों में क्रमश: 96.4 मिली और 25.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि ठाणे बेलापुर उद्योग संघ के मौसम केन्द्र में 58.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 53 मिमी बारिश और रायगढ़ जिले में माथेरान और अलीबाग में क्रमश: 48 मिमी और 41.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 35 मिमी बारिश दर्ज की गई और पालघर जिले की धनाऊ वेधशाला में 21.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement