Friday, April 26, 2024
Advertisement

जेल में बंद गैंगस्टर अरुण गवली समेत पांच कैदी Coronavirus से संक्रमित

नागपुर केन्द्रीय कारागार में बंद गैंगस्टर अरुण गवली समेत पांच कैदी बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। गवली शिवसेना नेता कमलाकर जामसंदेकर की हत्या से संबंधित मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 10, 2021 22:38 IST
Jailed gangster Arun Gawli tests positive for coronavirus- India TV Hindi
Image Source : PTI नागपुर केन्द्रीय कारागार में बंद गैंगस्टर अरुण गवली समेत पांच कैदी बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

नागपुर: नागपुर केन्द्रीय कारागार में बंद गैंगस्टर अरुण गवली समेत पांच कैदी बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। गवली शिवसेना नेता कमलाकर जामसंदेकर की हत्या से संबंधित मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। जेल अधीक्षक अनूप कुमरे ने कहा कि गवली और चार अन्य कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और जेल के चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं। कुमरे ने कहा कि गवली सोमवार को बीमार पड़ने के बाद वायरस से संक्रमित पाया गया है। 

इस बीच राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 3,451 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,52,253 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की वजह से 30 और लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 19 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई और नौ की मौत पिछले सप्ताह जबकि दो लोगों की मौत उससे पहले हुई। संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 51,390 हो गई। 

विभाग ने बताया कि दिन में 2,421 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,63,946 हो गई। राज्य में फिलहाल 35,633 लोगों का उपचार चल रहा है। महाराष्ट्र में स्वस्थ होने की दर 95.7 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.50 फीसदी है। मुंबई में 558 नए मामले सामने आए हैं और यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,13,213 हो गई और अब तक 11,402 लोगों की मौत हुई है। 

वहीं, देश में एक दिन में कोविड-19 के 11,067 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,58,371 हो गए। वहीं लगातार पांचवें दिन संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से कम बनी हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 94 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,252 हो गई। देश में 1,05,61,608 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.27 प्रतिशत हो गई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement