Saturday, May 18, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र: एक दिन में 10.96 लाख लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन

महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को दावा किया कि उसने एक दिन में 10.96 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 21, 2021 23:29 IST
महाराष्ट्र: एक दिन में 10.96 लाख लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन- India TV Hindi
Image Source : TWITTER महाराष्ट्र: एक दिन में 10.96 लाख लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को दावा किया कि उसने एक दिन में 10.96 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “राज्य ने 5,200 टीकाकरण केंद्रों के नेटवर्क के साथ यह उपलब्धि हासिल की, जिनमें 10,96,493 खुराक दी गई। यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कुछ केंद्रों पर देर शाम तक टीकाकरण चल रहा था।'' 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य सरकार लंबे समय से अधिक संख्या में शीशियों की आपूर्ति करने पर जोर दे रही थी ताकि हम ''कोविड -19 रोधी टीकाकरण की गति बढ़ा सकें।'' उन्होंने कहा, ''आज हमने एक दिन में 10 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने की क्षमता स्थापित करने के अपने दावे को साबित कर दिया।'' 

जन स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने 3 जुलाई को 8.11 लाख लोगों को टीका लगाया था, जबकि 14 अगस्त को 9,64,460 खुराक दी गईं। 

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में शनिवार को 4,575 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64,20,510 हो गई जबकि 145 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,35,817 तक पहुंच गई।

वहीं, शनिवार को मुंबई में कोविड-19 के 259 नए मामले आए और पांच संक्रमितों की मौत दर्ज की गई जबकि इस अवधि में 281 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। यह जानकारी नगर निकाय के अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में महामारी शुरू होने से अबतक कुल 7,40,871 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 15,946 की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अबतक महानगर में 7,19,662 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं जबकि 2,825 रोगी अब भी उपचाराधीन हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement