Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के दागी मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीने गए विभाग, अजित पवार को दिए गए, जानें कारण

महाराष्ट्र के दागी मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीने गए विभाग, अजित पवार को दिए गए, जानें कारण

महाराष्ट्र के दागी मंत्री माणिकराव कोकाटे से उनके विभाग छीन लिए गए हैं। उनके विभागों को अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंप दिया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 17, 2025 10:29 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 10:35 pm IST
Manikrao Kokate ministry ajit pawar- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK (@MANIKRAO KOKATE)/PTI महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे से विभाग छीने गए।

महाराष्ट्र के दागी मंत्री माणिकराव कोकाटे से आखिरकार उनके विभाग छीन लिए गए है। बता दें कि उनके पास खेल और युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास और औकाफ विभागों की जिम्मेदारी थी। अब माणिकराव कोकाटे के विभागों को उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंप दिया गया है। माणिकराव कोकाटे महायुति सरकार में मंत्री थे और उन्हें नासिक जिला अदालत ने एक मामले में दोषी ठहरा दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

माणिकराव पर क्या था आरोप?

माणिकराव कोकाटे पर आरोप लगा था कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बने मकानों पर फर्जी दस्तावेज जमा कर कब्जा किया गया है। पूर्व मंत्री तुकाराम दिघोले ने वर्ष 1995 में इस मामले में याचिका दायर की थी। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब नासिक जिला अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया है। जानकारी के मुताबिक, नासिक कोर्ट ने महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है।

राज्यपाल ने विभागों के ट्रांसफर को दी मंजूरी

महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में कहा है- "मुझे आपका 17 दिसंबर, 2025 का पत्र मिला है, जिसमें एडवोकेट माणिकराव सरस्वती शिवाजी कोकाटे, मंत्री के पास मौजूद खेल और युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास और औकाफ विभाग का पोर्टफोलियो अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री (वित्त और योजना, राज्य उत्पाद शुल्क) को आवंटित करने की सिफारिश की गई है। मैं आपकी उपरोक्त सिफारिश को अपनी मंजूरी देता हूं।'

कांग्रेस ने क्या कहा?

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने भी बुधवार को माणिकराव कोकाटे को लेकर बयान दिया था। सपकाल ने कहा था- बात बिल्कुल साफ है...अब क्या कहा जाए जब लोकतंत्र और गणतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री को खुद इस बात को समझना चाहिए और रही बात अजित पवार की तो उन्हें तो खुद पार्थ पवार के केस में इस्तीफा देना चाहिए। मुझे लगता है माणिकराव कोकाटे और अजित पवार दोनों को इस्तीफा देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- अजित पवार के एक और मंत्री देंगे इस्तीफा? माणिकराव कोकाटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कर दी बड़ी मांग, BMC चुनाव से पहले कांग्रेस ने चला मराठी कार्ड

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement