चंडीगढ़: सुसाइड करने वाले हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार की पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है। IAS अमनीत पी कुमार ने कहा है कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिला इसलिए मैंने पोस्टमॉर्टम की सहमति दी है। चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा सरकार ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। पूरन कुमार की पत्नी अमनीत ने कहा, ''मैं भी चाहती हूं कि सच्चाई सामने आए इसलिए जांच में पूरा सहयोग करूंगी। इंसाफ़ मिले इसके लिए जांच जरूरी है।''
8 दिन बाद हुआ पूरन कुमार का अंतिम संस्कार
वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या के आठ दिन बाद बुधवार को सेक्टर 25, चंडीगढ़ के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। पीजीआईएमईआर में पोस्टमॉर्टम के बाद उनकी पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार और दो बेटियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार में पुलिस ने बंदूकों की सलामी दी। कुमार की वर्दी और टोपी को उनके पार्थिव शरीर पर रखा गया, फिर चिता को मुखाग्नि दी गई। हरियाणा के डीजीपी ओ. पी. सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा और कई नेता इस मौके पर मौजूद थे।
IPS सुसाइड केस में एक के बाद एक ट्विस्ट
वहीं, IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में कल बहुत बड़ा ट्विस्ट सामने आया जब एक ASI संदीप लाठर ने जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने बाक़ायदा चार मिनट का एक वीडियो बनाया। 4 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने बेहद गंभीर आरोप लगाए। ASI संदीप ने कहा कि मैं अपनी आहुति दे रहा हूं.. लेकिन सच सामने आना चाहिए क्योंकि IPS पूरन कुमार और उनकी फ़ैमिली करप्ट है। करप्शन की वजह से बदनामी होती इसलिए पूरन कुमार ने सुसाइड कर लिया।
संदीप ने सुसाइड से पहले क्या आरोप लगाए?
संदीप ने आरोप लगाया कि IPS पूरन कुमार भ्रष्ट अफसर थे। वह करप्शन केस में फंसने वाले थे, जातिवाद का सिर्फ़ ड्रामा रचा गया। बदनामी के डर से उन्होंने खुदकुशी कर ली। संदीप का आरोप है कि पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत भी भ्रष्ट अफ़सर हैं। उसने DGP शत्रुजीत कपूर को ईमानदार अफ़सर बताते हुए कहा कि सिर्फ़ राजनीति के लिए ये सारा ड्रामा रचा जा रहा है। जातिवाद का एंगल इसलिए लाया गया ताकि करप्शन के केस से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें-
IPS पूरन कुमार की पत्नी को चंडीगढ़ पुलिस ने भेजा नोटिस, मृतक पति का मांगा लैपटॉप, जानिए क्या है वजह