Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. बेटे की अधूरी इच्छा पूरी करेंगे सिद्धू मूसेवाला के पिता, खुद बताया किस विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव?

बेटे की अधूरी इच्छा पूरी करेंगे सिद्धू मूसेवाला के पिता, खुद बताया किस विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव?

पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू मूसेवाला के पिता राजनीतिक पारी खेल सकते हैं। उन्होंने एक खुले मंच से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। साथ ही उन्होंने विधानसभा सीट का नाम भी बता दिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Sep 29, 2025 08:55 pm IST, Updated : Sep 29, 2025 09:20 pm IST
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला और उनके पिता बकराल सिंह- India TV Hindi
Image Source : FB/SIDDHU MOOSEWALA दिवंगत सिद्धू मूसेवाला और उनके पिता बकराल सिंह

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता अब राजनीति में अपना हाथ अजमाएंगे। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने कहा कि वह पंजाब के मानसा से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, जहां से उनके बेटे ने 2022 के चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाई थी, लेकिन असफल रहे थे। 

मनसा के लोग आज भी उनके परिवार के साथ हैं खड़े

मानसा में कांग्रेस की ओर से रविवार को आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए बलकार सिंह ने कहा कि बेटे को खोने के बाद मानसा के लोगों ने उन्हें ताकत दी और वे आज भी परिवार के साथ खड़े हैं। 

बताया क्या थी बेटे की अधूरी इच्छा?

बलकार सिंह ने कहा, 'हम चुनाव लड़ेंगे। मुझे आपका समर्थन चाहिए। आप मेरी ताकत हैं।' उन्होंने कहा, 'विधानसभा में कदम रखना मेरे बेटे की अधूरी इच्छा थी। हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। इसके बाद मैं अपने बेटे की अधूरी इच्छा पूरी करने के लिए उसकी तस्वीर लेकर विधानसभा जाऊंगा।' 

2022 में सिद्धू मूसेवाला की हुई थी हत्या

सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला पंजाब के नामी सिंगर थे। (भाषा के इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement