Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. कोटा: सरकारी अस्पताल के स्टोर में बंद पड़े 50 से ज्यादा वेंटिलेटर्स पर जम रही धूल, PM CARES Fund के तहत भेजे गए थे

कोटा: सरकारी अस्पताल के स्टोर में बंद पड़े 50 से ज्यादा वेंटिलेटर्स पर जम रही धूल, PM CARES Fund के तहत भेजे गए थे

यहां पिछले दिनों पीएम केयर्स फंड के तहत लगभग 138 वेंटिलेटर्स सरकारी अस्पताल में भेजे गए लेकिन इनमें से 50 से ज्यादा वेंटिलेटर्स अस्पताल के स्टोर रूम में बंद पड़े हैं और उन पर धूल जमा हो रही है।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published : May 08, 2021 02:15 pm IST, Updated : May 08, 2021 02:18 pm IST
कोटा: अस्पताल के स्टोर...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कोटा: अस्पताल के स्टोर में बंद पड़े 50 से ज्यादा वेंटिलेटर्स पर जम रही धूल, PM CARES Fund के तहत भेजे गए थे

कोटा: राजस्थान के कोटा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पिछले दिनों पीएम केयर्स फंड के तहत लगभग 138 वेंटिलेटर्स सरकारी अस्पताल में भेजे गए लेकिन इनमें से 50 से ज्यादा वेंटिलेटर्स अस्पताल के स्टोर रूम में बंद पड़े हैं और उन पर धूल जमा हो रही है। बता दें कि केन्द्र सरकार ने करीब 120 करोड़ रुपये खर्च करके ये वेंटिलेटर्स सप्लाई किये थे लेकिन सरकारी सिस्टम के आगे बेबसी मे ये वेंटिलेटर्स खुद ही दम तोड़ रहे है। ज्यादातर वेंटिलेटर्स अस्पताल के स्टोर में धूल फांक रहे है।

अगर इन वेंटिलेटर्स को लगा दिया जाता तो हाल में वेंटिलटर्स की जो किल्लत से प्रदेश जूझ रहा है उससे कई हद तक राहत मिलती। कोटा के एमबीएस स्टोर मे ये वेंटिलेटर्स खाली पड़े हुए हैं।

देखें वीडियो-

वहीं, बात करें प्रदेश में कोरोना मामलों की तो यहां शुक्रवार को कोराना वायरस संक्रमण के 18,231 नए मामले सामने आये जबकि 164 और मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गई। प्रदेश में अभी 1,99,147 मरीज उपचाराधीन है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है। आंकड़ों के अनुसार राज्य में शुक्रवार को इस घातक वायरस से जयपुर में 48, जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, कोटा में 9, बीकानेर में 8, अजमेर,अलवर, और पाली में 7-7 मौते हुई हैं। इसके मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 5,346 मरीजों की जान जा चुकी है।

चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 18,231 और संक्रमित मिले है। इसमें राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 4902, जोधपुर में 2602, उदयपुर में 1002, गंगानगर में 835,अलवर में 805, भीलवाडा में 778, बीकानेर में 621 नये रोगी शामिल है। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दोरान 16,930 और मरीज ठीक हुए है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement