जयपुर: राजस्थान के जयपुर में गुरुवार को सेना परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कई जवानों को पदक दिए और उनका सम्मान किया। लेकिन एक शहीद जवान की मां जब मंच पर अपने बेटे को मरणोपरांत दिए गए सेना पदक को लेने आईं, तो भावुक हो गईं और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के सामने ही बेहोश हो गईं।
क्या है पूरा मामला?
जयपुर में सेना परेड से पहले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लांस नायक प्रदीप कुमार, सूबेदार मेजर पवन कुमार, हवलदार सुनील कुमार, लांस नायक दिनेश कुमार, लांस नायक सुभाष कुमार को मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) प्रदान किए।
ऐसे में लांस नायक प्रदीप कुमार की मां रामसनेही और उनकी पत्नी मनीषा सेना पदक लेने के लिए आई थीं। लेकिन जैसे ही मंच पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लांस नायक प्रदीप कुमार की मां रामसनेही को सेना पदक सौंपा तो वह भावुक हो गईं और मंच पर ही बेहोश हो गईं।
हालांकि मंच पर मौजूद एक सैनिक ने मां रामसनेही को संभाला और उन्हें मंच से नीचे लेकर आया गया।
लांस नायक प्रदीप कुमार के बारे में जानिए
लांस नायक प्रदीप कुमार, पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्सेज) की पहली बटालियन के जवान थे। वह आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उनकी जान नहीं बच सकी और वह देश के लिए शहीद हो गए।
6 जुलाई 2024 को कुलगाम गांव में सर्च ऑपरेशन चल रहा था। इसी दौरान लांस नायक प्रदीप कुमार ड्यूटी पर थे। एक घर में छिपे आतंकियों ने अचानक गोलीबारी की थी, जिसके बाद लांस नायक प्रदीप कुमार ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकी मार गिराया। संघर्ष के दौरान दूसरा आतंकी भी मारा गया लेकिन लांस नायक प्रदीप कुमार जख्मी हो गए। आखिर में वह देश के लिए शहीद हो गए।
लांस नायक प्रदीप कुमार को मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया।


