Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Vinayak Chaturthi 2025: आज है विनायक चतुर्थी, ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा; पूरी होगी हर मनोकामना

Vinayak Chaturthi 2025: आज है विनायक चतुर्थी, ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा; पूरी होगी हर मनोकामना

आज पूरे देश में विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है, लोग भगवान गणेश की पूजा बड़े ही धूमधाम से कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि पूजा करने का शुभ मुहूर्त क्या है...

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 28, 2025 07:11 am IST, Updated : Jun 28, 2025 07:11 am IST
विनायक चतुर्थी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV विनायक चतुर्थी

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम के शुरू होने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है। माना जाता है कि शुभ काम शुरू करने से पहले गणपति की उपासना करने से जातक के कार्य सिद्ध होते हैं। साथ ही उसके जीवन की सभी समस्याएं और बाधाएं भी कम होती है। इसके अलावा, बिजनेसमैन को व्यापार में लाभ होता है, जबकि नौकरीपेशा व्यक्ति को तरक्की मिलती है। शास्त्रों में गणेश भगवान को बुद्धि का देवता कहा गया है, इसलिए उनकी कृपा से जातक का दिमाग भी तीक्ष्ण होता है। बता दें कि विनायक चतुर्थी हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाई जाती है। इस तिथि पर व्रत रखने से जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आज विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जा रहा है, इस तिथि पर पुष्य नक्षत्र और हर्षण योग बन रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज भगवान गणेश की पूजा कैसे करनी चाहिए...

पूजा का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के मुताबिक, आज 28 जून को गणेश जी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11.00 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक है, इसके अलावा, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12.48 तक है।

पूजा विधि

आज सबसे पहले सुबह के सभी नित्यकर्म से निवृत्त होकर स्नान करें और हरे रंग का साफ वस्त्र धारण करें। फिर भगवान गणेश जी की प्रतिमा लें और एक साफ चौकी पर विराजित करें। अब उन्हें गंगाजल से अभिषेक कराएं। लाल चंदन का तिलक लगाएं। साथ ही गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। अब प्रतिमा के सामने दीपक जलाएं और गणेश जी के प्रिय मंत्र "ॐ गण गणपतये नमः" का जप करें। इसके बाद गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं और विनायक चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करें। अंत में भगवान गणेश की आरती करें।

गणेश जी के मंत्र

  • वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
  • ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् ॥
  • ॐ गं गणपतये नमो नमः
  • ॐ गं गणपतये नमः
  • ॐ वक्रतुंडाय हुम्

रोजगार प्राप्ति हेतु मंत्र

ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनंमें वशमानय स्वाहा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें:

Weekly Health Horoscope: इन राशियों को देना होगा मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने; पढ़ें सभी राशियों का साप्ताहिक हेल्थ राशिफल

Weekly Love Horoscope: इन राशियों को चुभ सकती हैं पार्टनर की बातें, रिश्ते की मजबूती के लिए करने होंगे प्रयास, पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement