Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कनाडा ग्लोबल टी20 लीग के जरिए आज क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे स्टीवन स्मिथ

कनाडा ग्लोबल टी20 लीग के जरिए आज क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे स्टीवन स्मिथ

स्टीवन स्मिथ फिलहाल 1 साल का बैन झेल रहे हैं और राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jun 28, 2018 02:40 pm IST, Updated : Jun 28, 2018 02:42 pm IST
स्टीवन स्मिथ- India TV Hindi
स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और एक साल का बैन झेल रहे स्टीवन स्मिथ आज क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे। स्मिथ अपनी राष्ट्रीय टीम से नहीं बल्कि कनाडा में आज से शुरू हो रही कनाडा ग्लोबल टी20 लीग के जरिए वापसी करेंगे। स्मिथ कनाडा ग्लोबल टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स का हिस्सा हैं और इस लीग की शुरुआत आज से होने जा रही है। पहले मैच में वैंकोवर नाइट्स का मुकाबला टोरंटो नेशनल्स से होगा। वापसी से पहले स्मिथ बेहद ही खुश दिखाई दे रहे थे और उनके चेहरे पर दोबारा क्रिकेट खेलने की खुशी साफ झलक रही थी।

क्रिकेट कनाडा के अध्यक्ष रंजीत सैनी ने कहा, 'मेरा मानना है कि कनाडा को क्रिकेट से जोड़ने की ये शुरुआत है।' आपको बता दें कि इस लीग में बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के एक और खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी खेल रहे हैं। इस लीग में दुनिया भर के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें वेस्टइंडीज की बी टीम भी शामिल है।

आपको बता दें कि पहला मैच किंग सिटी के मैपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे से शुरू होगा। आज के मैच में क्रिस गेल, स्टीवन स्मिथ, आंद्रे रसेल, टिम साऊदी, कायरन पोलार्ड, कामरान अकमल जैसे सितारों पर नजर होगी। साथ ही देखना दिलचस्प होगा कि स्मिथ अपनी वापसी को यादगार बना पाते हैं या नहीं।

आज के मैच के लिए दोनों टीमें:

वैंकोवर नाइट्स: क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, एविन लुईस, टिम साऊदी, चैडविक वॉल्टन, फवाद अहमद, बाबर हयात, शेल्डन कॉटरेल, साद बिन जफर, रुविंदू गुनासेकेरा, श्रीमंथा विजेरत्ने, कमाऊ लेवेरॉक, स्टीवन जेकब्स, सलमान नजर, रैसी वेन डर ड्यूसन, जेरेमी गॉर्डन।

टोरंटो नेशनल्स: डैरेन सैमी, स्टीवन स्मिथ, कायरन पोलार्ड, कामरान अकमल, हुसैन तलत, रुम्मन रईस, निखिल दत्ता, जॉनसन चार्ल्स, केसरिक विलियम्स, नावीद अहमद, फरहान मलिक, उसामा मीर, रोहन मुस्तफ, नीतीश कुमार। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement