Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कप्तान विराट कोहली ने ईद के मौके पर फैन्स को दिया ये ख़ास सन्देश

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को ट्विटर पर अपने फैंस के लिए प्रेरणादायक संदेश शेयर किया। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 01, 2020 14:45 IST
कप्तान विराट कोहली ने...- India TV Hindi
Image Source : TWITETR/VIRAT KOHLI कप्तान विराट कोहली ने ईद के मौके पर फैन्स को दिया ये ख़ास सन्देश

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए प्रेरणादायक संदेश शेयर किया। कोहली ने खुद की एक ब्लैक एंड व्हाईट फोटो शेयर करते हुए लिखा, "यदि आप खुद के प्रति सच्चे हैं, तो आपको किसी भी चीज से डर नहीं लगेगा।"

कोरोना वायरस महामारी के इस संकट के समय में विराट का ये संदेश काफी प्रेरणा देने वाला है। कोरोना के चलते आम लोग ही नहीं बल्कि खेल जगत को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। हालांकि IPL 2020 की तारीखों के ऐलान के बाद से क्रिकेट जगत काफी राहत महसूस कर रहा है।

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को बकरीद (ईद-उल-अजहा) की भी मुबारकबाद दी। कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जश्न मना रहे लोगों के लिए ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद! आइए इस दिन को प्रेम और खुशी फैलाकर मनाएं। ईद मुबारक।"

IPL 2020 का आगाज इस साल 19 सितंबर से देश के बाहर UAE में होगा जिसके लिए बीसीसीआई ने अभी से ही तैयारियों शुरु कर दी है। IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की कप्तानी करने वाले विराट इस सीजन खिताबी सूखे को खत्म करने के मकसद से टूर्नामेंट में उतरेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने हाल ही में वीडियो में कहा था कि उन्हें लगता है कि इस साल RCB के पास आईपीएल खिताब जीतने का अच्छा मौका है। कोहली की टीम में शानदार खिलाड़ी रहे हैं लेकिन वे कभी टूर्नामेंट नहीं जीत सके। इस बार उनकी टीम के पास बड़ा मौका है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement