Friday, April 26, 2024
Advertisement

IND vs ENG 2nd Test, Day 3 : रूट (180*) ने इंग्लैंड (391) को दिलाई भारत (364) पर 27 रन की बढ़त, सिराज ने झटके 4 विकेट

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने नाबाद 180 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 14, 2021 23:15 IST
IND vs ENG 2nd Test, Day 3 Joe Root (180*) gives England (391) a 27-run lead over India (364), Moham- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs ENG 2nd Test, Day 3 Joe Root (180*) gives England (391) a 27-run lead over India (364), Mohammed Siraj took 4 wickets

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 180 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी टीम को 27 रन की बढ़त दिला दी है। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 391 रन पर ढेर हो गई। रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 57 रन की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार और इशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शतक की मदद से 364 रन बनाए थे।

119 रन इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत की। रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इसके बाद बटलर ने 23 और मोइन अली ने 27 रन की पारी खेलकर कुछ देर रूट का साथ दिया। इन सभी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज रूट का साथ ज्यादा देर तक देने में असमर्थ रहे। इंग्लैंड की टीम इस तरह 391 रन पर ढेर हो गई।

भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 24 ओवर में 69 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद सिराज ने 30 ओवर में 94 रन खर्च करते हुए 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इशांत और सिराज के अलावा मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले। भारत की नजरें पूरा चौथी दिन बल्लेबाजी करने पर होगी ताकी वह मेजबानों को बड़ा टारगेट दे सकें।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement