Sunday, April 28, 2024
Advertisement

मैच प्रीव्यू: लगातार 7वीं वनडे सिरीज़ जीतने पर टीम इंडिया की नजरें

भारतीय टीम कल यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सिरीज़ के निर्णायक मुकाबले में उसी संयम और जज्बे से मैदान पर उतरेगी जो उसने दूसरे वनडे मैच में दिखाया था।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 28, 2017 14:50 IST
virat kohli and kane williamson- India TV Hindi
virat kohli and kane williamson

कानपुर: भारतीय टीम कल यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सिरीज़ के निर्णायक मुकाबले में उसी संयम और जज्बे से मैदान पर उतरेगी जो उसने दूसरे वनडे मैच में दिखाया था। तीन मैचों की सिरीज़ के पहले वनडे में हार से लंबे समय बाद दबाव में आये भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे वनडे में शानदार जज्बा दिखाया और बेहतरीन प्रदर्शन कर 1-1 से बराबरी हासिल की।

कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम चुनौतियों के लिये तैयार है और वो जब ग्रीन पार्क स्टेडियम पर मैदान पर उतरेंगे तो लगातार सातवीं वनडे सिरीज़ अपने नाम करने के लिये बेताब होंगे। कोहली ने न्यूजीलैंड पर दूसरे वनडे में मिली छह विकेट की जीत के बाद कहा, हम चुनौतियों के लिये तैयार हैं। हमने वापसी करने की बात की थी और हमने यहां पुणे में वापसी की। हम कानपुर में भी इसी तरह का खेल दिखाने की कोशिश करेंगे।

दोनों टीमें गुरूवार को यहां पहुंच गयी थीं, जिससे उन्हें यहां के हालात के अनुरूप ढलने का काफी समय मिल गया जहां थोड़ी ठंडक है। पुणे वनडे में भारतीय तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। स्पिनरों ने मुंबई में एक दिन के आराम के बाद अच्छी वापसी की। युजवेंद्र चहल पहले मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे, उन्होंने दो विकेट झाटके जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह उतारे गये अक्षर पटेल ने फॉर्म में चल रहे टॉम लाथम के रूप में विकेट प्राप्त किया। पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव ने आठ ओवर गेंदबाजी की और महज 31 रन गंवाये। कोहली हालांकि विजयी संयोजन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे लेकिन यह देखना होगा कि यादव को कल अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का मौका मिलता है या नहीं।

जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो पुणे में भारत के लिये सबसे बड़ी सकारात्मक चीज दिनेश कार्तिक का चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 64 रन की पारी खेलना रही। टीम प्रबंधन ने 2015 विश्व कप के बाद से चौथे नंबर के स्थान के लिये कम से कम 11 खिलाड़ियों को आजमाया है और कार्तिक ने निश्चित रूप से इस स्थान पर आगे बढ़ने की दावेदारी के लिये काफी अच्छा कर दिया है। उन्होंने सिरीज के शुरूआती मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन उन्होंने खुद ही कहा कि चौथा स्थान उनका पसंदीदा है।

शिखर धवन ने छह पारियों के बाद अर्धशतक से ज्यादा का स्कोर बनाया जो भी भारत के लिये अच्छी खबर थी। इस बल्लेबाज ने गेंद को खूबसूरती से खेला और वह कल के मुकाबले में भी अच्छी शुरूआत दिलाने की उम्मीद करेंगे। हालांकि उनके सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा ने पहले दो मैचों में सात और 20 रन की पारी खेली, उनसे भी बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद होगी। घरेलू टीम की तरह न्यूजीलैंड की टीम भी कल जीत की लय में वापसी करने के लिये बेताब होगी क्योंकि वे भारत में सिरीज़ जीतने के बहुत ही करीब है जिससे वो हर हाल में हासिल करना चाहेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement