Sunday, April 28, 2024
Advertisement

भारतीय बल्लेबाजों को जल्दी निपाटने के लिए मिशेल सेंटनर ने बनाई ये खास रणनीति

न्यूजीलैंड के स्‍टार स्पिनर मिशेल सेंटनर ने कहा है कि भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ कामयाबी हासिल करने के लिए वे खास योजना पर काम करना चाहते हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: October 17, 2017 16:27 IST
Mitchell Santner- India TV Hindi
Mitchell Santner

मुंबई: न्यूजीलैंड के स्‍टार स्पिन मिशेल सेंटनर ने कहा है कि भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ कामयाबी हासिल करने के लिए वे खास योजना पर काम करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत में सफलता हासिल करने के लिए उन्हें अपनी गेंदबाजी में उचित तेजी लानी होगी और उनकी टीम को विराट कोहली के गलती करने का इंतजार करना होगा। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 22 अक्‍टूबर से तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज में आमने सामने होंगी। बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर ने कहा, ‘भारत के खिलाफ गेंदबाजी इसलिए मुश्किल है क्‍योंकि वे स्पिन के खिलाफ काफी अच्छा खेलते हैं। वह स्पिन का सामना करते हुए बड़े हुए हैं। मैं सब कुछ सामान्य रखने की कोशिश करूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘गेंद को विकेट पर थोड़ी तेज गति से फेंको और बल्लेबाजों से गलती करवाओ। अगर आप कुछ खाली गेंद निकाल देते हो और इस तरह से दबाव बनाते हो, तो आपको विकेट मिल सकते हैं। हम ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं।’कोहली से निपटने के बारे में पूछने पर सेंटनर ने स्वीकार किया कि यह आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘यह आसान नहीं होगा, वह (कोहली) काफी अच्छा खिलाड़ी है, उनकी टीम के अधिकांश खिलाड़ी भी अच्‍छे हैं. वे अच्छी फार्म में हैं, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा खेले थे। हम जब पिछली बार यहां आए थे तो हमने ठीकठाक प्रदर्शन किया था। उम्मीद करते हैं कि इस बार हम और बेहतर करेंगे और सीरीज जीतेंगे।’

सेंटनर ने कहा कि उनका पिछला अनुभव इस सीरीज में उनकी मदद करेगा। इस कीवी स्पिनर ने कहा, ‘हम पिछले कुछ समय से यहां नहीं खेले हैं लेकिन मेरे लिए यह यहां गेंदबाजी के पुराने अनुभव का इस्तेमाल करना है। मेरी नजरें ऐसा ही करने पर हैं.’ न्‍यूजीलैंड के दिग्गज स्पिनर रहे डेनियल विटोरी को भारत में गेंदबाजी का काफी अनुभव है और सेंटनर ने उनसे सलाह ली है। उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा किया है। विटोरी बाएं हाथ के काफी अच्‍छे स्पिनर रहे हैं।  मैं हर गेंद करिश्माई फेंकने का प्रयास नहीं कर रहा। मेरी योजना बल्‍लेबाजों को बांधकर रखने और उनकी गलती का इंतजार करने का है।’ सेंटनर ने कहा कि जबर्दस्‍त फॉर्म में चल रहे आलराउंडर हार्दिक पंड्या हमारे लिए चिंता की बात हैं टीम उनसे निपटने को तैयार है। सेंटनर ने साथ ही कहा कि वह भारत में गेंदबाजी करने का लुत्फ उठाते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement