Friday, April 19, 2024
Advertisement

न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों को मिली हरी झंडी, आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों पर बोर्ड नहीं लगाएगा कोई पाबंदी

आईपीएल के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और उसके नॉकआउट मैच जून के शुरू में होंगे। न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे का पहला मैच दो जून को लार्ड्स में शुरू होगा।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: February 17, 2021 14:13 IST
Trent Boult, Steve Smith, sourav ganguly, Shakib Al Hasan, Moeen Ali, marnus labuschagne, Kane Willi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@BLACKCAPS New Zealand cricket team 

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने संकेत दिये हैं कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ दो जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की तिथियां आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नॉकआउट चरण से टकराती हैं तो वह तब भी अपने खिलाड़ियों को इस टी20 लीग के सभी मैचों में खेलने से नहीं रोकेगा। स्टफ.सीओ.एनजेड की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में भाग लेने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बांग्लादेश दौरे में सीमित ओवरों की सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं। 

केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्गुसन, मिशेल सैंटनर और टिम सीफर्ट को आईपीएल में खेलना है। इनके अलावा गुरुवार को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खिलाड़ी इस लीग से जुड़ सकते हैं। न्यूजीलैंड के 20 खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे जिनमें काइल जैमीसन भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

आईपीएल के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और उसके नॉकआउट मैच जून के शुरू में होंगे। न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे का पहला मैच दो जून को लार्ड्स में शुरू होगा। न्यूजीलैंड पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुका है और इंग्लैंड के खिलाफ यह श्रृंखला उसका हिस्सा नहीं होगी। 

रिपोर्ट के अनुसार एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ खिलाड़ियों के नहीं खेल पाने की संभावना के बारे में कहा, ‘‘एनजेडसी व्यावहारिक रवैया अपनाएगा क्योंकि ये मैच कार्यक्रम में बाद में जोड़े गये। हम खिलाड़ियों के साथ मिलकर फैसला करेंगे। ’’

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घोषणा पिछले महीने ही की गयी और व्हाइट इसी संदर्भ में बात कर रहे थे। व्हाइट ने कहा कि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अगले महीने कब अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ना होगा। 

यह भी पढ़ें- नासिर हुसैन ने लगाई जो रूट को लताड़ कहा, 'बहाना ना बनाकर कमियों में करें सुधार'

खिलाड़ियों को मार्च के आखिर में जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करना होगा जिसका मतलब है कि वे बांग्लादेश के खिलाफ 28 और 30 मार्च तथा एक अप्रैल को होने वाले टी20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उनके तीन वनडे (20 से 26 मार्च) में खेलने की संभावना भी कम है। 

एनजेडसी के सीईओ ने कहा, ‘‘हमें अब भी इस फैसले का इंतजार है कि आईपीएल कब शुरू होगा और उसके लिये क्या प्रोटोकॉल होंगे। लेकिन कार्यक्रम में टकराव पर हम व्यावहारिक रवैया अपनाएंगे। ’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement