Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड सीरीज से शुरू होगी इंग्लैंड के टी-20 विश्व कप की तैयारी: जॉनी बेयरस्टो

न्यूजीलैंड सीरीज से शुरू होगी इंग्लैंड के टी-20 विश्व कप की तैयारी: जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि न्यूजीलैंड सीरीज से इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया में होने वाली विश्व कप की तैयारी में जुट जाएगी.

Edited by: IANS
Published : Oct 29, 2019 04:18 pm IST, Updated : Oct 29, 2019 04:20 pm IST
Jonny Bairstow - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Jonny Bairstow 

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के जरिए उनकी टीम आगामी टी-20 विश्व कप की तैयारी शुरू करेगी। टी-20 विश्व कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा।

आईसीसी ने बेयरस्टो के हवाले से बताया, "मैं समझता हूं कि यह टी-20 विश्व के लिए हमारी तैयारियों की शुरुआत है। 50 ओवर के विश्व कप का साइकल चार साल पहले शुरू हुआ था और मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से हमने उस विश्व कप में खेला उसी तरह का प्रदर्शन आगामी टी-20 विश्व कप में भी करने में कामयाब रहेंगे।"

बेयरस्टो ने कहा, "इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का यह एक बेहतरीन समय है। कुछ बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक टीम के लिए बहुत क्रिकेट खेली है और वे सभी एक साथ हैं। उन्हें उतार-चढ़ाव से जूझने का अनुभव भी है।"

बेयरस्टो ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में 45 गेंदों पर 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इंग्लैंड को इस साल हुए विश्व कप का खिताब दिलाने में भी उनकी अहम भूमिका निभाई रही थी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement