Thursday, May 02, 2024
Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे पर कोरोना संक्रमित हुए पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक

पाकिस्तान ने चार मैचों की टी 20 सीरीज को 1-0 से जीता था। दोनों टीमों के बीच सीरीज के तीन मुकाबले बारिश के कारण धुल गए थे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: August 26, 2021 13:12 IST
Pakistan, Misbah-ul-Haq, Sports, cricket, Corona, on West Indies- India TV Hindi
Image Source : GETTY Misbah-ul-Haq

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक कोविड की चपेट में आ गए हैं। उन्हें किंग्सट में अब दस दिनों तक रुकना होगा जबकि बाकी टीम पाकिस्तान लौट जाएगी। पाकिस्तान का वेस्टइंडीज दौरा मंगलवार को ही खत्म हो गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को ट्विटर पर ब्यान जारी कर कहा, ''पाकिस्तान के लिए उड़ान भरने से पहले मिस्बाह पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, बाकि टीम आज जमैका से उड़ान भरेगी, हम मिस्बाह के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।''

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : जेम्स एंडरसन ने बताया, कैसे 39 साल की उम्र में भी करते हैं वह धारदार गेंदबाजी

पीसीबी ने एक रिलीज में बताया कि वे विंडीज क्रिकेट के साथ लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने यह सुनिशचित किया कि मिस्बाह अगले दस दिनों के लिए मेडिकल विशेषज्ञ की निगरानी में रहेंगे और किसी अन्य होटल में शिफ्ट किए जाएंगे।

पाकिस्तान ने चार मैचों की टी 20 सीरीज को 1-0 से जीता था। दोनों टीमों के बीच सीरीज के तीन मुकाबले बारिश के कारण धुल गए थे। पाकिस्तान और विंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही।

यह भी पढ़ें- Tokyo Paralympics : टेबल टेनिस प्रतियोगिता के क्लास 4 नॉकआउट दौर में पहुंची भारत की भाविनाबेन

पाकिस्तान को अब अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 सितंबर से तीन वनडे और पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement