Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: जब शाहिद अफरीदी के छक्कों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन ख़ान ने किया डांस

VIDEO: जब शाहिद अफरीदी के छक्कों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन ख़ान ने किया डांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन ख़ान ने शरजाह में टी-10 में शाहिद आफरीदी के छक्कों पर लगाए ठुमके

Written by: India TV Sports Desk
Published : Dec 17, 2017 02:12 pm IST, Updated : Dec 17, 2017 02:12 pm IST
zareen khan- India TV Hindi
zareen khan

शारजाह में चल रही टी-10 लीग में शाहिद अफरीदी की टीम पख़्तून की जीत का सिलसिला जारी है. उसने दूसरे मैच में बंगाल टाइगर्स को हराया और इस मैच में कप्तान शाहिद आफ़रीदी का जलवा देखने को मिला. आफ़रीदी ने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर अपनी टीम को टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत दिलवाई थी. अफरीदी बल्ले व गेंद दोनों से ही विपक्षी टीमों पर कहर बरपा कर रहे हैं. 

पहले मैच में मराठा अरेबियंस को हराने के बाद पख़्तून ने दूसरे मुकाबले में बंगाल टाइगर्स को 6 विकेट से मात दी. बंगाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 127 रन बनाए थे. जवाब में शाहिद अफरीदी की धुआंधार पारी की बदौलत पख़्तून ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। अफरीदी ने अपनी पारी के दौरान कई लंबे-लंबे छक्के लगाए और हर छक्के पर फैंस झूमते नज़र आए. फैंस के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन ख़ान भी मौजूद थी. उन्होंने पख़्तून टीम की टी-शर्ट पहन रखी था और मैच के हर पल का आनंद उठा रही थीं.

पख़्तून टीम के बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ जब भी अच्छा करते वह अपनी सीट पर ही डांस करने लगती थी. लेकिन जब शाहिद अफरीदी बल्लेबाज़ी करने आए तो वह सीट से उठकर बाहर खड़ी हो गई और उनके हर शॉट पर डांस करने लगी. ज़ाहिर है दर्शक अफरीदी की बल्लेबाज़ी के साथ-साथ ज़रीन के डांस का भी आनंद लेने लेंगे. अफरीदी ने 10 गेंदों में 23 रनों की आतिशी पारी खेली. बता दें कि ज़रीन ख़ान पख़्तून की ब्रांड एम्बेसडर हैं.

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement