Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

वसीम जाफर बने ओडिशा टीम के मुख्य कोच

सुब्रत बहेड़ा ने कहा, "वह (जाफर) मुख्य कोच होंगे। उनसे दो साल का करार किया गया है।"

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 14, 2021 22:15 IST
Wasim Jaffer Named As Odisha's Chief Coach- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM HANDLE/@WASIMJAFFER14 Wasim Jaffer Named As Odisha's Chief Coach

भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर को आगामी घरेलू सत्र के लिये बुधवार को ओडिशा की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

ओडिशा क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रत बहेड़ा ने पीटीआई से कहा, "वह (जाफर) मुख्य कोच होंगे। उनसे दो साल का करार किया गया है।"

संघ की क्रिकेट सलाहकार समिति की बैठक के बाद यह फैसला किया गया। जाफर राज्य के पूर्व कप्तान रश्मि रंजन परीदा की जगह लेंगे जो दो सत्र तक टीम के साथ थे। बहेड़ा ने बयान में कहा, "सभी आयु ग्रुप के क्रिकेट विकास के अलावा वह (जाफर) राज्य में कोचों के विकास कार्यक्रम का हिस्सा भी होंगे।"

चोटिल होने के बाद प्रैक्टिस पर लौटे अय्यर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया Video

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन जुटाने वाले जाफर दूसरी बार किसी राज्य टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। मार्च 2020 में संन्यास लेने के बाद उन्होंने उत्तराखंड को कोचिंग दी थी लेकिन संघ के साथ हुए विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement