Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

Ben Stokes Retirement : बेन स्टोक्स के संन्यास के बाद विफरे केविन पीटरसन, कही ये बड़ी बात

Ben Stokes Retirement :बेन स्टोक्स के बयान से इस बात पर बहस छिड़ गई है कि क्या इस समय बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है। इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड पर कटाक्ष किया है।

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: July 20, 2022 11:47 IST
Kevin Pietersen- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Kevin Pietersen

Highlights

  • बेन स्टोक्स ने मंगलवार को खेला अपना आखिरी वन डे मैच
  • टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स टी20 भी अभी खेलते रहेंगे
  • केविन पीटरसन ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पर लगाए आरोप

 

Ben Stokes Retirement :  इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वन डे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। बेन स्टोक्स ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि 21 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाला वन डे उनका आखिरी मैच होगा। हालांकि अपनी आखिरी पारी में बेन स्टोक्स ज्यादा कुछ नहीं कर पाए पांच रन ही बनाए और आउट हो गए। इस बीच बेन स्टोक्स के वनडे से समय से पहले संन्यास ने विश्व क्रिकेट में चिंता बढ़ा दी है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए अपने बयान में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि तीन फॉर्मेट अभी मेरे लिए संभव नहीं हैं। मुझे लगता है कि अब मेरा शरीर अब तीनों फॉर्मेट खेलने की इजाजत नहीं देता। हमसे क्या उम्मीद की जाती है, लेकिन मुझे यह भी लगता है कि मैं एक और खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं, जो जोस बटलर और बाकी टीम को अपना सब कुछ दे सकता है। यह किसी और के लिए क्रिकेटर के रूप में प्रगति करने और पिछले 11 सालों में अविश्वसनीय यादें बनाने का समय है।

केविन पीटरसन ने लिया था वन डे रिटायरमेंट तो टी20 से भी कर दिया था प्रतिबंधित

बेन स्टोक्स के इस बयान से इस बात पर बहस छिड़ गई है कि क्या इस समय बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है। इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड पर कटाक्ष किया है। केविन पीटरसन ने एक ट्वीट में लिखा है कि मैंने एक बार कहा था कि शेड्यूल बहुत खराब था और मैं इसका सामना नहीं कर सका, इसलिए मैंने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और ईसीबी ने मुझे टी20 से भी प्रतिबंधित कर दिया था। केविन पीटरसन के ईसीबी के सा​थ संबंध कभी ठीक तो कभी खराब रहे हैं। एक शानदार बल्लेबाज होने के बावजूद पीटरसन का अक्सर क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद होता था। पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 मैच खेले और तीनों फॉर्मेट में क्रमश: 8181, 4440, 1176 रन बनाए। वह कई आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए भी खेले।

बेन स्टोक्स के रिटायरमेंट से पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी नाखुश
बेन स्टोक्स के वन डे फॉर्मेट से जल्दी संन्यास से नाखुश इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि द्विपक्षीय सीरीज और फ्रेंचाइजी क्रिकेट दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते। बता दें कि सोमवार की शाम इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने सभी को अपने इस फैसले से चौंका दिया था। उन्होंने ऐलान किया कि यह निर्णय लेना जितना कठिन था, इस तथ्य से निपटना उतना कठिन नहीं है कि मैं अपने साथियों को अब इस फॉर्मेट में अपना 100 प्रतिश नहीं दे सकता। मैं इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह एक कठिन निर्णय रहा है। मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर पल का आनंद लिया है। यह एक बेहद शानदार सफर रहा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement