India vs England: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शुक्रवार को अपना विकराल रूप दिखाया। पहले तो अंग्रेज गेंदबाजों ने अपना काम किया और भारतीय टीम को एक छोटे से स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद जब जैक क्रॉले और बेन डकेट बल्लेबाजी के लिए आए तो भारतीय गेंदबाजों की उन्होंने जमकर खबर ली। वो तो कहिए आकाश दीप ने बेन डकेट को आउट कर दिया, नहीं तो ये दोनों और भी ज्यादा धमाचौकड़ी करने के मूड में नजर आ रहे थे।
टीम इंडिया बना सकी केवल 224 रन
ओवल टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में केवल 224 रन ही बना सकी। इसके बाद जब इंग्लैंड की बल्लेबाजी आई तो लगा ही नहीं ये टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है। ऐसा लगा कि सफेद जर्सी में वनडे क्रिकेट हो रहा है। हाल ये हो गया कि इंग्लैंड ने अपने 50 रन केवल 7 ओवर में ही पूरे कर लिए थे। ये भारतीय टीम खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 50 रन हैं। इससे पहले साल 2012 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात ओवर में ही 51 रन बना दिए थे। अगर एक बॉल पहले ये 50 रन बन गए होते तो इंग्लैंड की टीम रिकॉर्ड भी बना सकती थी। लेकिन इससे हालांकि चूक गई।
टेस्ट में दिखाया वनडे वाला रूप
बेन डकेट भले ही 43 रन बनाकर आउट हो गए हों, लेकिन उन्होंने ये रन केवल 38 बॉल में ही बना दिए थे। इस दौरान बेन डकेट ने पांच चौके और दो छक्के लगाने का काम किया। उनका स्ट्राइक रेट 113.15 का था, जो अक्सर टेस्ट क्रिकेट में कम ही दिखाई देता है। वहीं बात अगर दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली की करें तो उन्होंने लंच तक केवल 43 बॉल पर 52 रन ठोक दिए थे। उन्होंने इस दौरान कुल मिलाकर 12 चौके लगाए। उनका भी स्ट्राइक रेट 120.93 का था। इससे समझा जा सकता है कि जैक क्रॉली और बेन डकेट ने कितनी तूफानी शुरुआत अपनी टीम को दिलाई। तीसरे नंबर पर खेलने आए ओली पोप ने भी 16 बॉल पर 12 रन बनाकर ये बता दिया कि वे भी धीमे बल्लेबाजी नहीं करेगे।
पहले दिन बारिश ने मैच में डाला था खलल
अब भारतीय टीम का पहला लक्ष्य यही होगा कि इंग्लैंड की टीम को जल्द से जल्द आउट किया जाए, जो होता हुआ अभी तक तो नजर नहीं आ रहा। पहले दिन बारिश के कारण काफी देर का खेल बाधित हुआ था, लेकिन दूसरे दिन का मौसम ठीक है और इसकी भरपाई की कोशिश की जाएगी। अभी तो ऐसा लगता है कि इंग्लैंड की टीम जल्द ही भारतीय टीम के स्कोर को पार कर जाएगी और उसके बाद लीड लेना शुरू कर देगी। फिलहाल टीम इंडिया इस मैच में पीछे है, लेकिन रिजल्ट क्या होगा, ये देखना दिलचस्प होगा।