Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 0,0,0..इंग्लैंड ने ODI क्रिकेट के इतिहास में पहली बार देखा ऐसा शर्मनाक दिन

0,0,0..इंग्लैंड ने ODI क्रिकेट के इतिहास में पहली बार देखा ऐसा शर्मनाक दिन

ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड का सफर समाप्त हो गया है। इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 30, 2025 07:10 am IST, Updated : Oct 30, 2025 07:10 am IST
England- India TV Hindi
Image Source : AP इंग्लैंड

गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ICC वूमेन्स ODI वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने इंग्लैंड को 125 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इस यादगार जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने पहली बार वूमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई। जहां एक ओर साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन से नया इतिहास लिखा, वहीं इंग्लैंड महिला टीम को इस करारी शिकस्त के साथ कई शर्मनाक रिकॉर्ड्स का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 320 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। टीम की शीर्ष तीन बल्लेबाज डक पर आउट हुईं। यह इंग्लैंड महिला क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी ODI पारी में टॉप-3 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं।

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरने तक स्कोर था सिर्फ 1 रन, जो महिला ODI क्रिकेट के इतिहास में तीसरे विकेट पर सबसे कम स्कोर के संयुक्त रिकॉर्ड की बराबरी है। इससे पहले यह शर्मनाक स्थिति केवल दो बार देखने को मिली थी। साल 2005 में WACA में न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया और प्रिटोरिया में 2005 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले में ऐसा देखने को मिला था। इस अहम मैच में इंग्लैंड की चार बल्लेबाज डक पर आउट हुईं, जो किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में उनके लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा डक का रिकॉर्ड है।

इंग्लिश बल्लेबाजों ने किया निराश

इंग्लैंड की पारी का आगाज बेहद खराब लेकिन फिर कप्तान नैट सेवियर ब्रंट और एलिस कैप्सी ने चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की उम्मीदों को थोड़ी देर के लिए जिंदा रखा। हालांकि, कैप्सी के 50 रन पर आउट होने के बाद इंग्लैंड की पूरी तरह से बिखर गई। कप्तान ब्रंट ने 64 रन, डेनी व्याट ने 34 रन, और लिंसे स्मिथ ने 27 रन बनाए। पूरी टीम 42.3 ओवर में 194 रन पर ऑलआउट हो गई और साउथ अफ्रीका ने 125 रन से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया।

इस ऐतिहासिक जीत के साथ साउथ अफ्रीका महिला टीम ने न केवल फाइनल में प्रवेश किया, बल्कि अपने क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। वहीं इंग्लैंड के लिए यह हार और शर्मनाक बल्लेबाजी प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:

चकनाचूर हुआ भारतीय गेंदबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 विकेट लेकर दिग्गज कप्तान ने रच दिया इतिहास

स्मृति मंधाना के पास सेमीफाइनल में बड़ा मौका, ऐसा करने वाली बनेंगी दूसरी बल्लेबाज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement