पंजाब में आई भीषण बाढ़ से राहत दिलाने के लिए पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने सराहनीय पहल की है। उन्होंने न केवल राहत कार्यों के लिए नावें और एम्बुलेंस उपलब्ध कराई हैं, बल्कि अपने स्तर पर धन भी एकत्र कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार हरभजन सिंह ने अब तक कुल 11 स्टीमर नावें दान की हैं, जिनमें से आठ नावें सांसद निधि कोष से और तीन नावें अपने निजी संसाधनों से खरीदी गई हैं। प्रत्येक नाव की कीमत लगभग 4.5 से 5.5 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, गंभीर रूप से बीमार लोगों को अस्पतालों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए उन्होंने तीन एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई हैं।
पंजाब बाढ़ से बेहाल
पंजाब पिछले कई हफ्तों से भारी बारिश और नदियों के तटबंध टूटने के कारण बाढ़ की मार झेल रहा है। कई जिले अभी भी जलमग्न हैं। हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं और फसलें भी बर्बाद हुई हैं। राज्य सरकार, प्रशासन और सामाजिक संगठन लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
इकट्ठे हुए 50 लाख रुपये
हरभजन सिंह ने राहत कार्यों के लिए अपने मित्रों और शुभचिंतकों से भी मदद मांगी है। एक खेल संगठन ने उनके अनुरोध पर 30 लाख रुपये दान किए, वहीं उनके दो करीबी दोस्तों ने क्रमशः 12 लाख और 6 लाख रुपये का योगदान दिया है। सूत्रों के मुताबिक अब तक लगभग 50 लाख रुपये राहत कार्यों के लिए इकट्ठे किए जा चुके हैं। पीड़ित परिवारों तक खाद्य सामग्री और दवाइयां भी लगातार पहुंचाई जा रही हैं। राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जरुरत पड़ने पर वे और भी सहायता प्रदान करेंगे।
शेयर किया था वीडियो
इससे पहले हरभजन ने पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मदद करने की अपील करते हुए एक वीडियो जारी किया था। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि यह पंजाब के साथ खड़े होने का समय है। हमारे भाई-बहन जरूरतमंद हैं, और उनकी मदद करना हमारी साझा जिम्मेदारी है। हम सब मिलकर पंजाब का पुनर्निर्माण, पुनरुद्धार और आशा की किरण जगा सकते हैं। आप सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि आगे आएं और हर संभव तरीके से अपना सहयोग दें।
(PTI Inputs)