Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: हारिस रऊफ की शर्मनाक हरकत पर आया अब भारतीय कोच का बयान, कहा - हमारे प्लेयर्स ने बल्ले से दिया जवाब

IND vs PAK: हारिस रऊफ की शर्मनाक हरकत पर आया अब भारतीय कोच का बयान, कहा - हमारे प्लेयर्स ने बल्ले से दिया जवाब

IND vs PAK: भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ मैदान पर काफी आपत्तिजनक इशारे कर रहे थे, जिसपर अब टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Sep 24, 2025 08:54 am IST, Updated : Sep 24, 2025 08:54 am IST
Abhishek Sharma And Haris Rauf- India TV Hindi
Image Source : AP अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले को भारतीय टीम ने जहां एकबार फिर से एकतरफा 6 विकेट से जीत दर्ज की तो वहीं इस मैच में पाकिस्तानी टीम के तरफ से मैदान पर काफी ड्रामा देखने को मिला। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम के प्लेयर्स का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद उनसे हैंडशेक नहीं करने के फैसले के बाद से पाकिस्तानी प्लेयर्स और उनका क्रिकेट बोर्ड लगातार ड्रामा करते हुए दिखाई दिया है। सुपर-4 मुकाबले में इसे मैदान पर खेल के दौरान भी देखा गया जब एक तरफ जहां पाकिस्तानी टीम मैच हार रही थी तो वहीं उनके तेज गेंदबाज हारिस रऊफ लगातार शर्मनाक इशारे स्टैंड में बैठे फैंस की तरफ करते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद अब इसपर भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे का बयान सामने आया है।

हमारे प्लेयर्स ने अपने खेल से दिया सभी को जवाब

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला सुपर-4 में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ 24 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेलना है, जिसमें इस मैच से एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की तरफ से सहायक कोच रेयान टेन डोएशे आए थे। इस दौरान उनसे पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान आपत्तिजनक इशारे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम पूरी तरह से क्रिकेट पर टिके रहे, पाकिस्तानी गेंदबाज की हरकत और मैच के दौरान कुछ शब्दों के कारण हमारा आपा खोना आसान था। मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ियों ने अपना ध्यान पूरी तरह से मैच पर रखा और उन्होंने मैदान पर अपने बल्ले से जवाब दिया। मुझे इस बात की खुशी हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में खुद को काफी बेहतर तरीके से संभाला है।

आप समझ सकते हैं कि खिलाड़ी ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं

रेयान टेन डोएशे ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के इस तरह की हरकतों को लेकर कहा कि स्थिति को देखते हुए आप समझ सकते हैं कि खिलाड़ी ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं और वे क्या दिखाना चाहते हैं। मैं अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा तारीफ करना चाहूंगा कि दोनों ही युवा प्लेयर्स पाकिस्तान की हरकतों में न फंसते हुए मैच में टीम को जीत दिलाने पर अपना पूरा ध्यान रखा। बता दें कि इस मैच में अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच कहासुनी भी देखने को मिली थी, जिसमें अंपायर्स को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा था।

ये भी पढ़ें

VIDEO: एक दूसरे की नकल करते नजर आए हसरंगा और अबरार, देखने लायक था मैदान पर नजारा

दासुन शनाका ने T20 इंटरनेशनल में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 ​बल्लेबाजों को एक साथ पछाड़ा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement