Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND-A vs AUS-A: ड्रॉ पर खत्म हुआ पहला टेस्ट मैच, भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने लगाए शतक

IND-A vs AUS-A: ड्रॉ पर खत्म हुआ पहला टेस्ट मैच, भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने लगाए शतक

इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का पहला लखनऊ में खेला गया। ये मुकाबला अंत में ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 19, 2025 04:54 pm IST, Updated : Sep 19, 2025 04:56 pm IST
Devdutt Padikkal- India TV Hindi
Image Source : PTI देवदत्त पडिक्कल

IND-A vs AUS-A: ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इस वक्त भारत दौरे पर है। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला अंत में ड्रॉ पर समाप्त हुआ। चार दिनों तक खेले गए इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर बनाए, लेकिन अंत में इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत की तरफ से इस मैच में ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल ने शतक लगाया।

चौथे दिन देवदत्त पडिक्कल ने लगाया शतक

इस मैच में आज चौथे दिन का खेल हुआ। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया की तरफ से ध्रुव जुरेल शतक लगा चुके थे वहीं पडिक्कल 88 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन जैसे ही चौथे दिन का खेल शुरू हुआ पडिक्कल ने 199 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की और इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए। जुरेल की बात करें तो वह 197 गेंदों में 140 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 281 गेंदों पर 150 रन बनाए। पांचवें विकेट के लिए जुरेल और पडिक्कल के बीच 228 रन की पार्टनरशिप हुई। भारत ने अंत में 7 विकेट के नुकसान पर 531 रन बनाकर पारी घोषित की।

दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया को मिली थी अच्छी शुरुआत

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। वहां भी कंगारू टीम को अच्छी शुरुआत मिली। पहले विकेट के लिए सैम कोंस्टास और कैम्पबेल कैलावे 16 ओवर में 56 रन जोड़ चुके थे। इसके बाद बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा। उसके बाद काफी समय तक इंतजार करने के बाद भी खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। अंत में दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला

इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला। वह पहली पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अभिमन्यु ईश्वरन ने 44 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा साई सुदर्शन और एन जगदीशन ने अर्धशतक लगाया था। सुदर्शन के बल्ले से 73 रन आए जबकि एन जगदीशन ने भी 64 रन की अच्छी पारी खेली।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था बड़ा स्कोर

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने पहली इनिंग में 532 रन बनाकर पारी घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में सैम कोंस्टास और जोश फिलिप ने शानदार सेंचुरी लगाई थी। कोंस्टास ने 144 गेंदों पर 109 रन बनाए थे। वहीं फिलिप ने 87 गेंदों पर 123 रनों की तूफानी पारी खेली और वह अंत तक नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 4 छक्के लगाए। पहली पारी में भारत की तरफ से हर्ष दुबे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: भारतीय अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी 3 यूथ वनडे मैच की सीरीज, जानें स्क्वाड और मैचों की शुरू होने की टाइमिंग

टी-20 सीरीज से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement