भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति में जल्द ही 2 बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें टीम इंडिया के दो पूर्व खिलाड़ी और शानदार गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह और प्रज्ञान ओझा की एंट्री होगी। टीम की चयन समिति के अध्यक्ष अभी अजीत अगरकर हैं जिसमें एस सरथ और सुब्रतो बनर्जी जो सिलेक्शन कमेटी के सदस्य हैं उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद ये दोनों पूर्व खिलाड़ी उनकी जगह पर शामिल किए जाएंगे।
आरपी सिंह ने सेंट्रल जोन से किया है आवेदन
टीम इंडिया ने जब साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था तो उस स्क्वाड का आरपी सिंह भी अहम हिस्सा थे। वहीं आरपी सिंह की गिनती भारतीय क्रिकेट में बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में की जाती है, जिसमें उन्होंने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेला है। आरपी सिंह ने टीम इंडिया की सिलेक्शन पैनल में शामिल होने के लिए सेंट्रल जोन की तरफ से आवेदन किया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में कहा कि आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा 2 ऐसे नाम हैं जिनको आवेदन करने के लिए कहा गया था और क्रिकेट सलाहकार समिति इन दोनों ही नामों को बीसीसीआई की होने वाली एजीएम बैठक से पहले तय कर देगी।
आरपी सिंह साल 2016-17 के घरेलू सीजन में गुजरात की टीम से भी खेले थे जब पार्थिव पटेल की कप्तानी में टीम ने रणजी ट्रॉफी को अपने नाम किया था। आरपी सिंह के करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 टेस्ट मैच खेले हैं तो वहीं 58 वनडे और 10 टी20 मैच भी खेले हैं। आरपी सिंह ने 14 टेस्ट मैचों में 42.05 के औसत से 40 विकेट हासिल किए हैं, वहीं 58 वनडे मैचों में 33.96 के औसत से 69 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। आरपी सिंह ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा आरपी सिंह की गेंदों का कमाल आईपीएल में देखने को मिला है जहां वह 82 मैचों में 90 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
प्रज्ञान ओझा ने साउथ जोन से किया आवेदन
साउथ जोन से खाली हुई जगह को लेकर प्रज्ञान ओझा ने चयन समिति में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। प्रज्ञान ओझा एक समय टेस्ट में टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज में से एक थे, जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48 मुकाबलों में खेलते हुए 144 विकेट हासिल किए हैं। घरेलू क्रिकेट में ओझा ने हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा खेला इसके अलावा वह बंगाल और बिहार की टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
VIDEO: संजू सैमसन ने ठोका बहुत लंबा नो लुक सिक्स, अभी तक नहीं आई एशिया कप में बल्लेबाजी
IND vs OMAN: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव, इस खिलाड़ी को बैठना होगा बाहर!