Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान, CSK का खिलाड़ी कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान, CSK का खिलाड़ी कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

भारतीय अंडर-19 टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां टीम तीन वनडे और 2 मल्टी-डे मैच खेलेगी। अब इस दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 31, 2025 07:00 am IST, Updated : Jul 31, 2025 07:04 am IST
Ayush Mhatre- India TV Hindi
Image Source : GETTY आयुष महात्रे

भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। जहां वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ज्यादातर उन प्लेयर्स को जगह मिली है, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर कमाल दिखाया था। कप्तानी की जिम्मेदारी आयुष महात्रे को मिली है और उप कप्तान विहान मल्होत्रा को बनाया गया है। करिश्माई सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है।

21 सितंबर से होगी दौरे की शुरुआत

कप्तान बनने वाले आयुष महात्रे आईपीएल 2025 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं और उन्होंने आईपीएल 2025 के 7 मैचों में कुल 240 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला था। ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 21 सितंबर से होगी और इसका समापन 10 अक्टूबर को होग। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जूनियर चयन समिति ने सितंबर में होने वाले आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन कर लिया है।

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे पर किया था शानदार प्रदर्शन

भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी, जबकि दो यूथ टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इनमें वैभव सूर्यवंशी, आयुष महात्रे और विहान महोत्रा शामिल रहे हैं। सूर्यवंशी और विहान के शतकों की बदौलत ही भारत ने वॉर्सेस्टर में चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 363 रन का विशाल स्कोर बनाकर जीत हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के मैच 21, 24 और 26 सितंबर को खेले जाएंगे। वहीं मल्टी-डे मैच 30 सितंबर से तीन अक्टूबर और सात से 10 अक्टूबर तक होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने पांच स्टैंडबाई खिलाड़ियों को भी चुना है। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का स्क्वाड:

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उद्धव मोहन और अमन चौहान। 

स्टैंडबाई खिलाड़ी: युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा।

यह भी पढ़ें:

IPL फ्रेंचाइजियों का अब इंग्लैंड में दिखेगा दबदबा, इस फ्रेंचाइजी को द हंड्रेड में मिली टीम की 100 फीसदी हिस्सेदारी

इंटरनेशनल क्रिकेट में 39 साल की उम्र में ये खिलाड़ी करेगा वापसी, इस बड़ी वजह के चलते लंबे समय से था बाहर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement