Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: RCB के खिलाफ मैच से पहले शिखर धवन की इंजरी ने बढ़ाई पंजाब किंग्स की टेंशन

IPL 2023: RCB के खिलाफ मैच से पहले शिखर धवन की इंजरी ने बढ़ाई पंजाब किंग्स की टेंशन

IPL 2023: आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार को मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले शिखर धवन की इंजरी अभी तक चिंता का विषय बनी हुई है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Apr 19, 2023 03:43 pm IST, Updated : Apr 20, 2023 10:29 am IST
Shikhar Dhawan- India TV Hindi
Image Source : AP शिखर धवन

आईपीएल 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले पंजाब किंग्स अपने कप्तान शिखर धवन के फिट होने की दुआ कर रहा होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पंजाब किंग्स को धवन की आक्रामक बल्लेबाजी का सख्त जरूरत है। अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे धवन 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपने कंधे की इंजरी की वजह नहीं खेल सके थे। उनकी जगह सैम करन ने टीम की कमान संभाली थी। जहां पंजाब को दो विकेट से जीत दर्ज की थी।

धवन की इंजरी पंजाब के लिए चिंताजनक

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस साल अच्छे फॉर्म में हैं। उसके अलावा टीम के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी बल्ले से कुछ खास न कर सका है। लखनऊ की तुलना में हालांकि आरसीबी कठिन प्रतिद्वंद्वी है और सैम करण को पता है कि फाफ डु प्लेसी की टीम को हराने के लिए उनकी टीम को अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी। ऐसे में शिखर धवन का फिट होना बहुत जरूरी है क्योंकि उनके बिना टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से कमजोर नजर आता है।

धवन की इंजरी अपडेट

शिखर घवन की इंजरी को लेकर अभी तक पंजाब किंग्स टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई अपडेट सामने नहीं आया है। अगर धवन की इंजरी कुछ ज्यादा है तो उन्हें रेस्ट देना ही पंजाब किंग्स के लिए अच्छा होगा क्योंकि अभी उनके आधे से भी ज्यादा मैच बचे हुए हैं। जहां धवन टीम में वापसी करते हुए अच्छा कर सकते हैं।

आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स की टीम

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, वी कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबादा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा और अथर्व तायडे।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement