Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022: मार्क वुड ने IPL कॉन्ट्रेक्ट को बताया कंप्यूटर गेम की तरह काल्पनिक

IPL 2022: मार्क वुड ने IPL कॉन्ट्रेक्ट को बताया कंप्यूटर गेम की तरह काल्पनिक

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हुई जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का नाम भी शामिल रहा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Feb 19, 2022 08:02 pm IST, Updated : Feb 19, 2022 08:02 pm IST
मार्क वुड (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : GETTY मार्क वुड (फाइल फोटो)

लंदन। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हुई जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का नाम भी शामिल रहा। अब मेगा ऑक्शन में करोड़पति बनने के बाद मार्क वुड का बड़ा बयान सामने आया है। वुड का कहना है कि IPL में अनुबंध मिलना ‘फुटबॉल मैनेजर’ जैसा कंप्यूटर गेम खेलने की तरह है जो ‘लगभग वास्तविक नहीं’ है।

वुड को नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पिछले हफ्ते आईपीएल नीलामी के पहले दिन साढ़े सात करोड़ रुपये में खरीदा। वुड ने ‘द गार्डियन’ से कहा, ‘‘जब अंतिम राशि की पुष्टि हुई तो सारा ने पूछा कि यह पाउंड में कितनी राशि होगी- मुझे सभी खाते फ्रीज करने पड़ सकते हैं जिससे कि यह राशि गायब नहीं हो जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम खुश थे। यह काफी अजीब अनुभव था। यह कंप्यूटर गेम की तरह महसूस होता है- यह वास्तविक नहीं लगता, जैसे फुटबॉल मैनेजर में ट्रांस्फर होते हैं लेकिन जब अनुबंध मिलता है तो यह काफी वास्तविक भी होता है।’’

परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए पिछले साल ही नीलामी से हटने वाले 32 साल के वुड ने नीलामी के दौरान अपने घर के माहौल को याद किया। वुड ने कहा, ‘‘हम शादी की सालगिरह के लिए सप्ताहांत बाहर जाने वाले थे जिसमें मैं ऑस्ट्रेलिया में होने के कारण हिस्सा नहीं ले पाया था लेकिन मंच पर आईपीएल की नीलामी करने वाले के बीमार होकर गिरने के कारण सब कुछ रुक गया और हमारे जाने के कार्यक्रम में विलंब हुआ।’’

नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स रक्तचाप में गिरावट के कारण पहले दिन नीलामी के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे। अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर कर दिया गया है और वुड ने कहा कि वे इन दोनों को बाहर किए जाने के बारे में जानकर ‘स्तब्ध’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। इन दोनों का दौरे पर नहीं होना अजीब होगा, मेरे लिए पहली बार ऐसा होगा। यहां तक कि चोटिल होने के दौरान भी वे समूह का हिस्सा होते थे।’’

(With Bhasha inputs)

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement