Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने करिश्मा कर दिया, एक झटके में कर ली इरफान पठान की बराबरी

इस खिलाड़ी ने करिश्मा कर दिया, एक झटके में कर ली इरफान पठान की बराबरी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट शुरू हो गया है। इसमें नितीश कुमार रेड्डी ने तो कमाल ही कर दिया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 10, 2025 06:11 pm IST, Updated : Jul 10, 2025 06:11 pm IST
indian- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट में जब भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट शुरू हुआ तो एक बार फिर से भारतीय कप्तान टॉस हार गए। ये लगातार तीसरी बार है, जब गिल टॉस हारे और बेन स्टोक्स ने बाजी मार ली। हालांकि इस बार कप्तान का फैसला बदला हुआ आया। इससे पहले दो बार बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले ​गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन इस बार पहले गेंदबाजी का नंबर था। इसके बाद भारतीय टीम विकेट की तलाश में जुट गई। लेकिन ना तो जसप्रीत बुमराह को सफलता मिली और ना ही आकाश दीप विकेट दिला पाए। पहला विकेट नितीश कुमार रेड्डी ने दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम क पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान की बराबरी भी कर ली है। 

नितीश कुमार रेड्डी ने पहले ही ओवर में चटकाए दो विकेट

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप को कप्तान ने ये सोचकर गेंदबाजी के मोर्चा पर लगाया कि जल्द सफलता मिल जाएगी, लेकिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज भी काफी संभलकर खेल रहे थे। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने एक सधी हुई शुरुआत अपनी टीम को दिलाई। इस बीच बुमराह और आकाश को जब विकेट नहीं मिला तो कप्तान गिल ने गेंद थमाई नितीश कुमार रेड्डी को। नितीश कुमार रेड्डी ने आते ही वो काम कर दिखाया, जो बुमराह और आकाश दीप नहीं कर पाए। उन्होंने पहले ही ओवर में पहले बेन डकेट तो आउट किया और उसी ओवर में जैक क्रॉली को भी पवेलियन भेज दिया। 

बड़ी पारी खेलने से फिर चूके दोनों सलामी ​बल्लेबाज

भारत को पहली सफलता 14वें ओवर में मिली, जब इंग्लैंड का स्कोर 43 रन हो चुका था। सबसे पहले बेन डकेट आउट हुए, जिन्होंने 40 बॉल पर 23 रन बना लिए थे। इससे पहले कि वे अपनी पारी को और बड़ा कर पाते, इससे पहले ही रेड्डी ने उन्हें बाहर भेज दिया। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर नितीश कुमार रेड्डी ने जैक क्रॉली को भी वापस भेजा। जिन्होंने 43 बॉल पर 18 रन बनाए थे। एक ही ओवर में दो सफलताओं ने भारतीय टीम को मैच में वापस लाने का काम किया। 

इरफान पठान ने साल 2006 में पहले ही ओवर में ली थी हैट्रिक

अब आपको एक और खास बात बताते हैं। साल 2022 से लेकर अब तक यानी करीब 23 साल में ये दूसरी बार है, जब किसी भारतीय ​तेज गेंदबाज ने मैच के अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेने में कामयाबी हासिल की हो। इससे पहले साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ इरफान पठान ने कराची में ये कारनाम किया था। इरफान तो इससे भी चार कदम आगे थे। उन्होंने दो ही नहीं, बल्कि तीन विकेट ले लिया थे और हैट्रिक भी पूरी कर ली थी। इस बार नितीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट लिए हैं। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement