Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जिस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, उसने दिल्ली कैपिटल्स का बजा दिया बैंड

जिस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, उसने दिल्ली कैपिटल्स का बजा दिया बैंड

शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, लेकिन वे मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए और पहले ही ओवर में दो विकेट चटका दिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 24, 2025 10:03 pm IST, Updated : Mar 24, 2025 10:03 pm IST
shardul thakur- India TV Hindi
Image Source : AP शार्दुल ठाकुर

आईपीएल दुनिया का अकेला ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो एक ही मैच में किसी भी खिलाड़ी की किस्मत पलट देता है। जो खिलाड़ी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड चला गया, किसी ने भाव तक नहीं दिया, लेकिन जब उसकी एंट्री हुई तो उसने आते ही विरोधी टीम का पहले ही ओवर में बैंड ​बजा दिया। हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर की। जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स बनाम एलएसजी मैच के पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर सनसनी सी मचा दी। 

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड चले गए थे शार्दुल ठाकुर

जब​ पिछले साल आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ तो उसमें शार्दुल ठाकुर ने भी अपना नाम दिया था। वे शार्टलिस्ट भी हो गए, लेकिन जब उनका नाम नीलामी के दौरान पुकारा गया तो किसी ने उन्हें लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। यहां तक कि बाद में भी उन्हें कोई टीम अपने पाले में करने के लिए तैयार नहीं थी। ऐसा लग रहा था कि वे अब आईपीएल का ये सीजन नहीं खेल पाएंगे। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिस पर किसी को भरोसा ही नहीं हुआ। एलएसजी की टीम में पहले से शामिल मोहसिन खान चोटिल हो गए। पहले तो उनका इंतजार किया गया, लेकिन जब वे ठीक नहीं हुए तो उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया। अचानक से शार्दुल ठाकुर की किस्मत ने पलटा खाया और वे टीम में शामिल कर लिए गए। मेगा ऑक्शन में उनकी कीमत दो करोड़ रुपये थी, इसी कीमत पर उन्हें एलएसजी ने अपने पाले में शामिल कर लिया। 

शार्दुल ठाकुर ने पहले ही ओवर में चटका दिए दो विकेट

इसके बाद जब एलएसजी की टीम ने पहला मैच खेला तो कप्तान ऋषभ पंत ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका दे दिया। एलएसजी की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी भी आई। हालांकि वे वहां कुछ कमाल नहीं कर सके और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। ऐसा लगा कि टीम ने गलत फैसला कर लिया है। लेकिन उनका असली कारनामा तो अभी बाकी था। जब वे पहला ओवर लेकर आए तो उसी ओवर में दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हो चुके जैक फ्रेजर मैकगर्क को दूसरी ही बॉल पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उसी ओवर की पांचवी बॉल पर उन्होंने अभिषेक पोरल को भी आउट कर दिया। 210 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही ओवर में दो झटके लगे और टीम बैकफुट पर चली गई। शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से साबित कर दिया कि जिन भी टीमों ने उन्हें लेने में दिलचस्पी ​नहीं दिखाई थी, ये उनका गलत फैसला था। 

निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने खेली शानदार पारियां

इस बीच अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे। हालांकि एक वक्त टीम 230 के आगे भी जाती ​हुई दिख रही थी, लेकिन निकोलस पूरन के आउट होने से टीम को झटका लगा। टीम की ओर से केवल दो ही बल्लेबाजी अच्छी बल्लेबाजी कर पाए। जहां एक ओर मिचेल मार्श ने 36 बॉल पर 72 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं निकोलस पूरन ने तो 30 बॉल पर ही 75 रन ठोक दिए। आखिरी के कुछ ओवर्स में ​डेविड मिलर ने भी अपना काम किया और 19 ​बॉल पर 27 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। 

यह भी पढ़ें 

निकोलस पूरन ने लगाई छक्कों की झड़ी, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मचा दी तबाही

रवि बिश्नोई ने किया अनोखा काम, अभी तक एलएसजी के लिए कोई नहीं कर पाया ऐसा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement