Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: रोहित और विराट ही नहीं पंत भी हो जाएंगे पीछे? कप्तान गिल बनेंगे नंबर-1 भारतीय

IND vs ENG: रोहित और विराट ही नहीं पंत भी हो जाएंगे पीछे? कप्तान गिल बनेंगे नंबर-1 भारतीय

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अब आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाना है। इस मैच में गिल की नजरें जीत के साथ-साथ कई बड़े रिकॉर्ड पर भी लगी होंगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jul 28, 2025 02:39 pm IST, Updated : Jul 28, 2025 02:39 pm IST
IND vs ENG- India TV Hindi
Image Source : GETTY शुभमन गिल और ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर सीरीज बराबर करने की तैयारी में जुटी है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन कप्तान शुभमन गिल समेत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड को जीत से दूर कर दिया। अब भारत के सामने 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच में जीत के साथ सीरीज 2-2 से बराबर करने की चुनौती है।

पंत की खलेगी कमी

भारत और इंग्लैंड जब 5वें टेस्ट में आमने-सामने होंगे तो ऋषभ पंत मैदान पर नजर नहीं होंगे। पंत चोट के कारण आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया को विकेटकीपर-बल्लेबाज की कमी खलेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में किसको मौका मिलता है। पंत के बाहर होने से शुभमन गिल के पास खास लिस्ट में आगे निकलने का मौका होगा।

दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC में ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। पंत ने 38 मैचों की 67 पारियों में 2731 रन बनाए हैं। वहीं, शुभमन गिल WTC में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। गिल अगर आखिरी टेस्ट में 117 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो वह पंत ही नहीं बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए WTC में नंबर-1 भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

शुभमन गिल के नाम अभी WTC में 36 टेस्ट मैचों की 67 पारियों में 2615 रन दर्ज हैं। 3 रन बनाते ही गिल टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके विराट कोहली को पछाड़ देंगे। वहीं, रोहित को पछाड़ने के लिए भारतीय कप्तान को 102 रन की दरकार होगी। गिल मौजूदा टेस्ट सीरीज में 90 के औसत से 722 रन अपने नाम कर चुके हैं। उनके बल्ले से 4 शतक अब तक आ चुके हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • ऋषभ पंत - 2731
  • रोहित शर्मा - 2716
  • विराट कोहली - 2617
  • शुभमन गिल - 2615 
  • रवींद्र जडेजा - 2339

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement